IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन की शुरुआत 14 मार्च से होने वाली है. हाल ही में जेद्दा (Jeddah) में आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए ऑक्शन का भी आयोजन किया गया था.
ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन उसके बावजूद यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद IPL 2025 में खेलते हुए आएंगे नजर
फाफ डु प्लेसिस
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है लेकिन उसके बावजूद पिछले 3 सीजन से फाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल रहे थे. अब आईपीएल 2025 के सीजन में फाफ डु प्लेसिस दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
सुनील नरेन
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने साल 2023 के नवंबर महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब सुनील नरेन आईपीएल 2025 में भी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
मोईन अली
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने सितंबर 2024 के महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है लेकिन अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में मोईन अली कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब रविचंद्रन अश्विन आईपीएल (IPL) क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. उसके बाद से महेंद्र सिंह धोनी पिछले 5 आईपीएल सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे है.वहीं अब महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.