Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी।
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। लेकिन इस सीरीज से पहले एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और इस खबर की मानें तो टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी को हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कह दिया है कि उन्हें उस सीरीज में मौका नहीं मिलेगा। यानी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद ही उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि कौन है वह खिलाड़ी, जिसका वेस्टइंडीज सीरीज में खेलते दिखाई दे पाना नामुमकिन है।
अक्टूबर में होगी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज
मालूम हो कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) को अक्टूबर के महीने में भारत दौरे पर आना है, जहां वह 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते नजर आएगी। इसका पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में तो वहीं दूसरा मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा। इस सीरीज में कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। लेकिन करुण नायर (Karun Nair) का खेलते दिखाई दे पाना इंपॉसिबल है।
करुण नायर को नहीं मिल सकेगा टीम में मौका
बता दें कि करुण नायर अभी तक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। न सिर्फ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बल्कि उनका इंटरनेशनल करियर ही अब तक पूरा फ्लॉप रहा है और इसी वजह से टीम मैनेजमेन्ट उन्हें टीम से ड्राप कर सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार हैं।
यह भी पढ़ें: भाई स्टार क्रिकेटर, लेकिन बहन भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं, जानिए कौन हैं Shahneel Gill?
एक भी बार 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं करुण नायर
ज्ञात हो कि बीसीसीआई ने करुण नायर को डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया है। लेकिन अभी तक वह उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जिस वजह से बीसीसीआई उन्हें टीम से ड्रॉप कर सकती है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक उन्होंने 6 पारियों में कुल 131 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 40 रन रहा है, जो कि उनके ओवरऑल इंटरनेशनल करियर का अभी सेकंड बेस्ट स्कोर है।
कुछ ऐसा है करुण नायर का इंटरनेशनल करियर
बताते चलें कि 33 साल के करुण नायर ने अब तक 9 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 505 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक भी जड़ा है। उन्होंने 303 रनों की नाबाद पारी भी खेली है। हालांकि इस पारी के अलावा वह बाकि 12 बार 50 रन का आंकड़ा तक टच नहीं कर सके हैं। वनडे की बात करें तो उन्होंने दो वनडे मैचों में सिर्फ 46 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 39 रन का रहा है।