IPL: आईपीएल 2025 (IPL) को शुरू हुए काफी दिन बीत चुके है लेकिन इसी दौरान इस खिलाड़ी ने बीच में ही संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. अभी आईपीएल अपने शुरुआती चरण में ही है और अभी रिटायर होने का कोई तुक नहीं बनता है फिर भी इस खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है. हालाँकि इस खिलाड़ी की उम्र महज 27 साल है और इस उम्र में खिलाड़ियों की पीक शुरू होती है लेकिन उस उम्र में रिटायर होना काफी हैरान करने वाला फैसला है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो 27 वर्षीय खिलाड़ी जिसके रिटायरमेंट ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने लिया संन्यास
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया का भविष्य का सितारा और लम्बे समय तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखने वाले विल पुकोवस्की है. विल पुकोवस्की ने मात्र 27 साल की उम्र में ही संन्यास ले लिया है. उनको कई बार बल्लेबाजी के दौरान कनकसन हुआ है जिसके चलते उनकी हालत काफी गंभीर हो गयी थी.
कई बार कनकसन का हो चुके हैं शिकार
साल 2024 में शेफील्ड शील्ड के दौरान विक्टोरिया और तस्मानिया के मैच में विल पुकोवस्की के सर पर तस्मानिया के तेज गेंदबाज रैली मेरेडिथ की गेंद लगी थी जिसके बाद वो कनकसन के तौर पर फील्ड छोड़कर चले गये थे उसके बाद उनको इस चोट ने काफी परेशान किया, जिसके बाद एक मेडिकल पैनल ने उनको सलाह दी कि वो अब संन्यास ले लें. उन्होंने इसके चलते उसी साल काउंटी का कॉन्ट्रैक्ट भी छोड़ दिया था.
सर पर गेंद लगने के चलते जिंदगी को था खतरा
उनकी सलाह के बाद विल पुकोवस्की ने एक साल का समय लिया है और अब जाकर उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है. विल पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट मैच भी खेला है. जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. उनके टैलेंट उन्हें ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का लीडर बनने की क्षमता थी लेकिन कई बार कनकसन होने के चलते उन्हें क्रिकेट छोडनी पड़ी है. सर पर गेंद लगने के चलते विल पुकोवस्की की जिंदगी को भी खतरा था जिसके चलते डॉक्टर्स ने उनको क्रिकेट न खेलने की सलाह दी थी.
ऐसा है पुकोवस्की का करियर
वहीँ अगर विल पुकोवस्की का करियर देखें, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 36 की औसत से 72 रन बनाये है. उन्होंने ये मैच साल 2021 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौआर्ण खेला था. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 36 मैचों में 2350 रन बनाये थे.
Also Read: जहीर खान ने टीम इंडिया के कोच पद का ठोका दावा, इस दिन से संभाल सकते टीम इंडिया की जिम्मेदारी