केएल राहुल (KL Rahul): भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड के साथ घर पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का भी ऐलान जल्द किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी सौंपी जा सकती है। जबकि इस सीरीज में टीम के 5 बूढ़े खिलाड़ियों की वापसी भी हो सकती है। वहीं, ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।
KL Rahul बन सकते हैं कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है। सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाना है। इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते विकेटकीपर खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
केएल राहुल इससे पहले टीम इंडिया की टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी कर चुकें हैं। राहुल ने टीम इंडिया की टेस्ट में 3 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें टीम को 2 मैचों में जीत मिली है। वहीं, टेस्ट फॉर्मेट के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।
5 बूढ़े खिलाड़ी की हो सकते है वापसी
बता दें कि, कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में 5 बूढ़े खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। जिसमें पहले दो नाम अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का है। यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कई बेहतरीन पारी खेल चुकें हैं।
लेकिन अभी टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में रहाणे और पुजारा की वापसी हो सकती है। वहीं, इसके अलावा टीम में मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट और इशांत शर्मा की वापसी हो सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, सरफ़राज़ खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा।