आईपीएल 2025 का हालिया मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के रूप में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 152 रन बनाए।
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने इस मुकाबले को 16.4 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 153 रन बनाकर हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) मुकाबले के दौरान कई ऐसे वाकये घटित हुए जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है।
SRH vs GT मुकाबले के टॉप 3 मोमेंट्स

ईशान किशन और शुभमन गिल का याराना
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अपने पुराने खिलाड़ियों से मिलते हुए दिखाई दिए। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद गिल हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और विस्फोटक खिलाड़ी अभिषेक शर्मा से हंसी मजाक करते हुए दिखाई दिए।
Gill is having fun with Ishan after the match. 😀👌 pic.twitter.com/0EwGgzkUWz
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2025
वाशिंगटन सुंदर हुए 49 रनों पर आउट
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) मुकाबले में गुजरात की जीत के हीरो ऑलराउंडर वाशिंग्टनस सुंदर रहे। इन्होंने इस मुकाबले में गेंदबाजी नहीं की लेकिन बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 49 रन बनाए। 49 रनों पर आउट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर और मैदान में मौजूद सभी समर्थक मायूस दिखाई दे रहे थे। अगर ये आज अर्धशतक बना लेते तो यह इनके करियर का पहला अर्धशतक होता।
WELL PLAYED, WASHINGTON SUNDAR.
– 49 (29) on debut for Gujarat Titans coming in at No.4. Splendid performance by Sundar, his batting abilities are superb. 👏 pic.twitter.com/6MNPmddqOf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 6, 2025
फिर मायूस दिखीं काव्या मारन
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) मुकाबले में मिली हार के बाद हैदराबाद की मालकिन बेहद ही मायूस दिखाई दीं। हैदराबाद की टीम ने इस सत्र में कुल 5 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान इन्हें 4 मुकाबलों में लगातार हार मिली है। हैदराबाद को मिली इस मुकाबले में हार के बाद मालकिन काव्या मारन प्रदर्शन से खुश नजर नहीं आई हैं।
Kavya Maran ji, what is happening? Your team has completely flopped. Oh Ram, what will happen now? The poor girl’s heart is broken….🔥🔥🤣🤣🤣🤣#AIDeepfake #SRHvGT #XpressYourself #HandsOff2025#SRHvGT pic.twitter.com/LbWSpnePxz
— Jiraiya_Sensei (@Jiraiya7Sensei) April 6, 2025
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 POINTS TABLE: लगातार 4 हार के साथ SRH प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर, ये 2 टीमें भी टॉप 4 में शायद ही जाएं