रे मिस्टीरिओ सीनियर (Rey Mysterio Senior): कुश्ती की दुनिया के लिए आज का दिन किसी सदमे से कम नहीं है. कुश्ती की दुनिया के दिग्गज रहे इस खिलाड़ी का 66 साल की उम्र में निधन हो गया. इस खिलाड़ी ने अपनी कुश्ती से लोगों के दिलों पर राज किया था और अपने फैंस को न जाने कितने ख़ुशी के पल दिए थे लेकिन आज कुश्ती का ये सितारा हम सब को छोड़ कर चला गया है.
उन्होंने अपने खेल के दम से लोगों को कुश्ती का दीवाना बना लिया था लेकिन उनके निधन की खबर ने उनके और साथ ही कुश्ती के फैंस को झकझोर कर रख दिया है.
Rey Mysterio Senior का 66 साल में हुआ निधन
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रे मिस्टीरिओ सीनियर (Rey Mysterio Senior) थे. ये जाने माने कुश्ती के दिग्गज खिलाड़ी रे मिस्टीरिओ जूनियर के चाचा थे. रे मिस्टीरिओ सीनियर मैक्सिकन कुश्ती के दिग्गज खिलाड़ी थे.
रे मिस्टीरिओ सीनियर पहली बार मेक्सिको के लूचा लिब्रे से प्रमुखता में आए थे, उसके बाद उन्होंने वर्ल्ड रेसलिंग एसोसिएशन और लूचा लिब्रे AAA वर्ल्डवाइड सहित संगठनों के साथ खिताब जीते थे, जिन्हें कई लोग WWE के लूचा लिब्रे समकक्ष के रूप में देखते हैं.
नकाब पहन कर लड़ने के लिए थे प्रसिद्ध थे Rey Mysterio Senior
रे मिस्टीरिओ सीनियर भी अपने भतीजे की तरह नकाब पहन कर लड़ा करते थे. उन्होंने इस खेल की शुरुआत 1976 में की थी. आपको बता दें कि, रे मिस्टीरिओ सीनियर का जन्म 1955 में मैक्सिको के तिजुआना में हुआ था.
साल 2009 में Rey Mysterio Senior ने WWE को कहा अलविदा
रे मिस्टीरिओ सीनियर कुश्ती में आने से पहले मुक्केबाजी किया करते थे. रे मिस्टीरिओ सीनियर का निधन, रे मिस्टरियो के पिता रॉबर्ट गुटिरेज की मौत के कुछ हप्तों बाद हुई है. रे मिस्टीरिओ सीनियर ने साल 2009 में WWE से संन्यास लिया था जिसके बाद उनके भतीजे ने उनकी विरासत को WWE में संभाला था. उनके भतीजे ने भी उन्हीं की तरह अपने खेल से लोगों को दीवाना बनाया था.