Ricky Ponting got angry at this player after winning BGT, said, 'Take him out of the team...'

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को 3-1 से हराकर सीरीज अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 10 साल बाद अपने नाम करने में सफल रही है।

जबकि भारत के खिलाफ मिली सीरीज में जीत के चलते ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भी टीम के पूर्व महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) एक कंगारू खिलाड़ी पर भड़क गए हैं और उन्होंने उस खिलाड़ी को जमकर फटकार लगाई है।

Ricky Ponting ने इस खिलाड़ी को लगाई फटकार!

BGT जीतने के बाद इस खिलाड़ी पर भड़के रिकी पोंटिंग, कहा, 'उसे टीम से बाहर निकालो...' 1

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी सैम कोन्टस को फटकार लगाई है। क्योंकि, कोन्टस ने भारत के खिलाफ बेहद ही खराब ढंग से बल्लेबाजी की है। जिसके चलते पोंटिंग ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रया दी है और सैम कोन्टस की बल्लेबाजी को देखते हुए

उन्होंने कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि वह हर समय इस तरह खेलते हुए एक टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में टिक पाएंगे। इसलिए वह एक बल्लेबाज के रूप में खेले गए पहले कुछ मैचों से बहुत कुछ सीखेंगे। लेकिन एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में भी मुझे लगता है कि वह बहुत कुछ सीखेंगे। यह एक बड़ा मंच है और उन्होंने एमसीजी में इसका भरपूर लुत्फ उठाया।”

इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बहुत कुछ सीखना होगा- पोंटिंग

जबकि इसके बाद रिकी पोंटिंग ने सैम कोन्टस की को इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबा खेलने के लिए सलाह दी और उन्होंने कहा कि, ” लेकिन मैंने युवा खिलाड़ियों के साथ ऐसा होते बहुत देखा है। वे आते हैं। वे हर चीज़ से थोड़ा-बहुत अभिभूत हो जाते हैं और वास्तव में यह पता लगाने के लिए कि वे कौन हैं और सफल अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें किसकी आवश्यकता है। उन्हें कुछ खेलों या कुछ श्रृंखलाओं की आवश्यकता होती है।”

कुछ ऐसा रहा सीरीज में प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सैम कोन्टस ने सीरीज के चौथे मुकाबले में डेब्यू किया और उन्होंने अपने पहली ही पारी में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया। लेकिन उन्होंने आड़े-ताड़े शॉट खेला। जबकि इसके बाद उन्होंने हर पारी में खराब शॉट खेलकर अपना विकेट दिया। सैम कोन्टस ने 2 मैचों की 4 पारियों में 28 की औसत से 113 रन बनाए।

Also Read: ‘वो द@$%#% है…..’ इस वजह से गौतम गंभीर के खिलाफ जहर उगल रहे मनोज तिवारी, दोगला इंसान बताने के राज का हुआ पर्दाफाश