Ricky Ponting

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी मुकाबले खेले जाते हैं, तो दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले का फैंस भी इंतजार करते रहते हैं.

इसी कड़ी में टीम इंडिया को इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहाँ पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. भारत ने अपने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और श्रृंखला में भी जीत हासिल की है.  ऐसे में अब रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इसको लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

Advertisment
Advertisment

भारत ने पिछले दो दौरों पर दर्ज की है जीत

बता दें कि टीम इंडिया ने पिछले दो बार से ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में घुसकर शिकस्त दी है. सबसे पहले भारतीय टीम ने ये कारनामा विराट कोहली की कप्तानी में किया था। साल 2018-19 में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी.

इसके अलावा 2020-21 में भी टीम इंडिया ने पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद शानदार वापसी की थी और 4 मैचों की श्रृंखला में 2-1 से जीत प्राप्त की थी. बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2014-15 के बाद से अब तक 4 टेस्ट सीरीज खेली गई है और सभी श्रृंखला में भारत ने जीत दर्ज की है.

Ricky Ponting ने की बड़ी भविष्यवाणी

रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम कितने अंतर से जीतेगी सीरीज 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और बताया है कि आखिर इन दोनों टीमों में से कौन-सी टीम जीत हासिल करेगी.

Advertisment
Advertisment

आईसीसी से बातचीत के दौरान पोंटिंग ने कहा कि इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 3-1 से जीत हासिल करेगी. यानी पोंटिंग का कहना है कि इस बार की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल करेगी.

बता दें कि इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाती थी और इस बार इसमें 5 मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसे में अगर पोंटिंग की भविष्यवाणी पर नजर डालें तो 3 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया, 1 मैच भारत और एक मैच ड्रॉ रहने वाला है.

नवंबर में भारत करेगा ऑस्ट्रेलिया का दौरा

भारतीय टीम इसी साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। इन दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया नवंबर में कंगारू टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी और इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.

पहला टेस्ट मैच- 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट मैच- 06-10 दिसंबर, एडिलेड
तीसरा टेस्ट मैच- 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट मैच- 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पाँचवाँ टेस्ट मैच- 03-07 जनवरी, सिडनी

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो अभिषेक ने अमेरिका से कर लिया डेब्यू, अब वहीं से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट