Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News), क्रिकेट (Cricket)

रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सा बल्लेबाज बनाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन

T20 World Cup

T20 World Cup: अमेरिका और वेस्टइंडीज में एक जून से खेला जाएगा। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए सभी टीमों ने टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरान इंडियन प्रीमियर (IPL) लीग में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए कोच की भूमिका निभाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग  (Ricky Ponting) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। रिकी पोटिंग ने टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी वाले के नाम का खुलासा किया है।

T20 World Cup में सबसे अधिक रन बनाएंगे Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व विश्व चैंपियन कप्तान रिकी पोटिंग ने आईसीसी के पॉडकॉस्ट करते हुए बताया है कि विराट कोहली भारत की ओर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। रिकी पोटिंग ने कहा है कि टी20 विश्व कप में विराट कोहली एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करेंगे और भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाएंगे। पोटिंग ने कहा कि टीम इंडिया के लिए कोहली मेरी पसंद हैं और बड़े मैचों में वें हमेशा ही रन बनाते हैं। भारत को कोहली की आज भी उतनी जरुरत है, जितनी पहले हुआ करती थी।

शानदार फॉर्म में हैं Virat Kohli

विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 64.36 शानदार औसत और 155.60 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 708 रन बना चुके हैं। विराट इस सीजन 37 छक्के और 59 चौके जड़े हैं। कोहली के नाम आईपीएल 2024 में एक शतकीय पारी के साथ पांच फिफ्टी दर्ज है। विराट कोहली ने इस सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर हैं।

टी20 विश्व कप में इन खिलाड़ियों दारोमदार

टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल 2024 में कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन उतार – चढ़ाव भरा है। टीम इंडिया के फैंस को रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमाकर यादव और बड़े मैचों में अपनी छाप छोड़ने वाले हार्दिक पांड्या से बड़ी उम्मीद होंगे। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और चहल से फैंस को बहुत उम्मीद हैं।

यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ से छीन ली गई चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, IPL 2025 के सीजन में ये दिग्गज होगा CSK का नया कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!