Australia’s Squad For Ashes 2027: एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अपने आखिरी पड़ाव पर है। दोनों टीमों के बीच सिडनी में पांचवां व आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के बीच ही एशेज के अगले संस्करण के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के 16 सदस्यीय स्क्वाड चयन कर लिया है।
इंग्लैंड में खेली जाने वाली एशेज 2027 के लिए रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) का जो स्क्वाड चुना है, उसमें मौजूदा टीम के काफी सारे खिलाड़ियों को रिटेन करने के साथ ही कई युवाओं को भी मौका दिया है।
एशेज 2027 के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कप्तान के रूप में रिकी पोंटिंग ने इस दिग्गज पर लगाया दांव

मौजूदा एशेज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपने पांच में से चार मुकाबले स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेले हैं। सीरीज के तीसरे टेस्ट में ही पैट कमिंस ने कमान संभाली थी और इसके बाद, वो फिटनेस के कारण शेष दोनों मैचों से बाहर हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की कप्तानी में काफी अच्छा किया और पहले दो मैच आसानी से जीते। वहीं, तीसरा टेस्ट कमिंस की कप्तानी में जीतकर एशेज पर कब्जा जमा लिया।
स्टीव स्मिथ काफी समय से पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में टेस्ट कमान संभाल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कमिंस की फिटनेस की समस्या को देखते हुए स्मिथ को टेस्ट का पूर्णकालिक कप्तान बना देना चाहिए लेकिन पोंटिंग को ऐसा नहीं लगता। उन्होंने एशेज 2027 के लिए अपनी टीम की कमान कमिंस को ही सौंपी है और स्मिथ को एक खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है।
कमिंस और स्मिथ के अलावा इन अनुभवी खिलाड़ियों को भी पोंटिंग ने किया शामिल
एशेज 2027 के लिए रिकी पोंटिंग ने कप्तान पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्क्वाड में कई अनुभवी खिलाड़ी चुने हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को अपनी टीम में पोंटिंग ने जगह दी है, वहीं दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लायन को भी रखा है, जिन्होंने मौजूदा सीरीज में सिर्फ 2 टेस्ट खेले हैं। विकेटकीपर के रूप में अनुभवी एलेक्स कैरी को बरकरार रखा गया है।
मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की पेस जोड़ी को भी जगह मिली है। हालांकि, हेजलवुड इंजरी के कारण मौजूदा सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाए, जबकि स्टार्क ने अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपाने का काम किया है। इसके अलावा ट्रेविस हेड, स्कॉट बोलैंड, कैमरन ग्रीन और ब्यू वेब्स्टर को भी पोंटिंग ने चुना है। वहीं, एशेज के बीच इंजरी से वापसी करने वाले झाई रिचर्डसन को भी जगह मिली है।
दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी एशेज 2027 के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में मिली जगह
रिकी पोंटिंग ने एशेज 2027 के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के कोर ग्रुप के काफी सारे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, जिनके पास अपार अनुभव है लेकिन उन्होंने दो अनकैप्ड प्लेयर भी चुने हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। इसके बावजूद पोंटिंग इनसे काफी प्रभावित हैं। ये दो खिलाड़ी कैंपबेल कैलावे और ओलीवर पीक हैं। कैलावे मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, वहीं पीक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं।
एशेज 2027 के लिए रिकी पोंटिंग द्वारा चुना गया ऑस्ट्रेलिया (Australia) का 16 सदस्यीय स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), स्कॉट बोलैंड, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, कैंपबेल कैलावे, मिचेल स्टार्क, झाई रिचर्डसन, मार्नस लाबुशेन, जोश हेज़लवुड, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, नाथन लियोन, ब्यू वेबस्टर, ओलीवर पीक
FAQs
एशेज 2027 का आयोजन कहां होना है?
एशेज 2027 के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में रिकी पोंटिंग ने किसका चयन किया है?
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, हिन्दू क्रिकेटर को चुना गया टीम का कप्तान