Team India: भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसका आखिरी मुकाबला एक नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल जाएगा। भले ही टीम इंडिया (Team India) ये सीरीज हार चुकी हो लेकिन उसके बावजूद वह आखिरी मुकाबला जीतना चाहेगी।
इस सीरीज के बाद को न्यूजीलैंड के साथ साल 2026 में अक्टूबर और नवंबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए अभी से टीम के खिलाड़ियों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में हो सकता है Chahal का डेब्यू
34 वर्षीय गुगली मास्टर युजवेंद्र चहल भी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं। बता दें कि गेंदबाज युजवेंद्र चहन (Yuzvendra Singh Chahal) ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि वह भारत के लिए बस एक टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। जिसके बाद बीसीसीआई और जय शाह (Jay Shah) को इस बात पर विचार करना चाहिए। बता दें कि चहल ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
Rinku-Sanju को मिल सकता है टीम में मौका
अगर रिंकू सिंह (Rinku Singh) और संजू सैमसन (Sanju Samson) रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है। दोनों खिलाड़ी अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। जिस कारण यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों को उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में डेब्यू मिल सकता है।
दोनों खिलाड़ी ने टी20 और वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रिंकू ने घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए 49 मैचों में 54.46 की औसत से 3268 बनाए हैं जोकि बेहद शानदार है। वहीं बात करें संजू की तो वह 65 घरेलू मुकाबलों में 39.12 की औसत से 3834 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया की संभावित Team
अभिमन्यु ईश्वरण, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, मुशीर खान, सरफराज खान, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर & उपकप्तान), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।