Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलना है, जिसमें स्टार युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का भी खेलना तय है। रिंकू ने हाल ही में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अब उनके छोटे भाई जीतू सिंह (Jeetu Singh) भी जल्द ही टीम इंडिया (Team India) की ओर से डेब्यू करने वाले हैं। जिसके बाद दोनों भाइयों की जोड़ी वर्ल्ड कप में भी खेलते दिखाई देगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
Rinku Singh के भाई को भी मिलेगा जल्द ही टीम में मौका!
दरअसल, रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम इंडिया की ओर से डेब्यू किए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। मगर इतने कम समय में ही उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सारे जगह नाम बना लिया है और अब उनके छोटे भाई जीतू सिंह भी जल्द ही टीम इंडिया की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। जिनकी बल्लेबाजी रिंकू की तरह ही धांसू है।
अपंने भाई की तरह बल्लेबाजी करते हैं जीतू सिंह!
बता दें कि जीतू आय दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं, जिसमें वह काफी शानदार बल्लेबाजी करते दिखाई देते हैं। जीतू ने अभी घरेलू क्रिकेट में किसी के लिए डेब्यू नहीं किया है। मगर वह कई अन्य टूर्नामेंट्स में खेलते रहते हैं और वहां के अपने प्रदर्शन की जानकारी भी देते रहते हैं। ऐसे में अगर वह अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हैं। तो उन्हें जल्द टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिल सकता है। जिसके बाद वह भी अपने भाई के साथ वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल सकते हैं।
दोनों भाई खेल सकते हैं वर्ल्ड कप
बताते चलें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) की उम्र अभी 26 साल है और वह कम से कम 36 सालों के होने तक क्रिकेट खेलेंगे। यानी अभी जीतू सिंह के पास अपने भाई रिंकू के साथ खेलने के लिए 10 साल का समय है। इस दौरान वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स का भी आयोजन होगा। जिसमें दोनों भाई साथ खेलते दिखाई दे सकते हैं। जो उनके परिवार के लिए काफी गर्व की बात होगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, रोहित शर्मा 2024 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, ये तूफानी ओपनर करेगा रिप्लेस