इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के लिए काल बने रिंकू सिंह, एक साथ खत्म कर दिया दोनों दिग्गजों का करियर, अब नहीं मिल रही जगह 1

रिंकू सिंह (Rinku Singh): टीम इंडिया (Team India) में आज के समय में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा हो गई है और इसी वजह से अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो उसकी जगह लेने के लिए कोई न कोई खिलाड़ी तैयार होता है.

ठीक इसी प्रकार अब दो प्लेयर्स के लिए टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) काल बने हुए हैं और उनकी वजह से दो खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है. उन्होंने अब एक ही साथ दो दिग्गजों का करियर समाप्त कर दिया है.

Advertisment
Advertisment

इन दो दिग्गजों के लिए काल बने Rinku Singh

इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के लिए काल बने रिंकू सिंह, एक साथ खत्म कर दिया दोनों दिग्गजों का करियर, अब नहीं मिल रही जगह 2

दरअसल, रिंकू की अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता उन्हें सभी से अलग बनाती है. यही नहीं उन्हें कब बड़े शॉट्स खेलने हैं, इसकी समझ भी बहुत अच्छी है. ऐसे में वे दो खिलाड़ियों के काल बन गए हैं.

बता दें कि हम जिन दो प्लेयर्स की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम कॉम्बिनेशन की वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. हालांकि, दोनों ने टी-20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.

KL Rahul और Shreyas Iyer का टी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन

राहुल (KL Rahul) और अय्यर (Shreyas Iyer) दोनों ही टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए जब भी खेलने का मौका मिला है उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हालांकि, उन्हें रिंकू की वजह से टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

अय्यर ने अब तक अपने करियर में 51 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.67 की औसत और 136 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 1104 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं. तो वहीं राहुल ने भी 72 टी20 मैच खेले हैं.

इस दौरान उन्होंने लगभग 38 की औसत और 139.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 2265 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं.

Rinku Singh का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन

रिंकू (Rinku Singh) ने भी टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने अपने करियर में अब तक 23 टी20 मैच खेलते हुए लगभग 60 की औसत और 174.17 की स्ट्राइक रेट के साथ 418 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाया है.

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में 3 ODIs-5 T20I के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, 3 गुमनाम खिलाड़ियों की वापसी, तो दोनों फॉर्मेट में सूर्या नए कप्तान