Rinku Singh

Rinku Singh: 27 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने साल 2023 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक अब तक रिंकू सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा है. उधर दूसरी तरफ रिंकू सिंह का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी उत्तर प्रदेश के लिए अच्छा रहा है.

ऐसे में आज हम आपको रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में रिंकू सिंह (Rinku Singh) के बल्ले से खेली गई एक नाबाद 163 रनों की पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें रिंकू ने अपने बल्ले से कोहराम मचाते हुए उत्तर प्रदेश के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया.

रिंकू सिंह ने सर्विसेज के खिलाफ खेली 163 रनों की नाबाद पारी

Rinku Singh

साल 2018-19 के रणजी सीजन में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने उत्तरप्रदेश के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 230 गेंदों पर नाबाद 163 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 163 रनों की पारी में रिंकू सिंह ने 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी उस 163 रनों की पारी के बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम को पहली पारी में 535 रनों के टीम स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

Rinku Singh

रिंकू सिंह के शतक के बावजूद ड्रॉ रहा मुकाबला

सर्विसेज और उत्तर प्रदेश के बीच हुए रणजी मुकाबले में सर्विसेज की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 260 रन बनाए थे. जिसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से खेलते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 163 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 9 विकेट के नुकसान पर 535 रन बनाए. उसके बाद दूसरी पारी में सर्विसेज की टीम ने मुकाबला खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए और इस तरह से यह मुकाबला ड्रॉ रहा.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू सिंह के आंकड़े है शानदार

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 50 मुकाबले खेले है. इन 50 मुकाबलो में रिंकू सिंह ने 54.68 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3336 रन बनाए है. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 22 अर्धशतकीय और 7 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: ग़मगीन हुआ पूरा क्रिकेट जगत, साल 2025 से पहले पूरे 52 क्रिकेटर्स की हुई मृत्यु, नम आँखों से रोहित-कोहली ने दी श्रद्धांजलि