रिंकू सिंह (Rinku Singh): भारतीय टीम को 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के साथ 3 टी20 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के मैदान पर खेला जाना है। जबकि दूसरा मैच दिल्ली और तीसरा मुकाबला हैदराबाद के मैदान पर खेला जाना है। अभी टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज बांग्लादेश के साथ खेल रही है।
जिसमें 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि, युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है।
Rinku Singh को मिल सकती है कप्तानी
बांग्लादेश टी20 सीरीज से पहले ऐसी खबर सामने आ रही है कि, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मिल सकती है। क्योंकि, टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव घरेलु क्रिकेट में चोटिल हो गए थे।
जिसके चलते अब उन्हें चोट से उभरने के लिए और समय दिया जा सकता है। जिसके चलते बीसीसीआई युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह को कप्तानी के रूप में आजमा सकती है। जबकि उपकप्तान शुभमन गिल टेस्ट सीरीज में खेल रहें हैं और उन्हें टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है।
4 खिलाड़ियों की हो सकती है सीरीज में वापसी
इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में 4 खिलाड़ियों की टी20 टीम में वापसी हो सकती है। जो की अभी टी20 टीम से बाहर चल रहें हैं। ऐसा माना जा रहा है कि, ईशान किशन को टीम में मौका मिल सकता है। जबकि इसके अलावा जितेश शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा की टीम में वापसी हो सकती है। पिछली टी20 सीरीज में इन चारों खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया था।
3 को मिल सकता है डेब्यू का मौका
जबकि इसके अलावा इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में ऐसे 3 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जिनका बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में डेब्यू हो सकता है। डेब्यू करने की लिस्ट में हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और यश दयाल का नाम हो सकता है। क्योंकि, इन खिलाड़ियों को सूत्रों के हिसाब से बांग्लादेश टी20 सीरीज में डेब्यू हो सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रिंकू सिंह (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, साई सुदर्शन, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, यश दयाल, मुकेश कुमार, आवेश खान।
VIDEO: Rishabh समेत DC ने रिटेन किये ये 5 खिलाड़ी, Ishant-Prithvi-Warner सहित ये 18 खिलाड़ी हुए रिलीज