Rinku Singh captain, Arjun Tendulkar debut, 15-member Team India announced for T20 series against Bangladesh!

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था और अब भारतीय टीम एक बार फिर बांग्लादेशी टीम को तीन टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराने की तैयारी कर रही है।

हालांकि इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्या के जगह रिंकू सिंह संभाल सकते हैं। वही सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में आइए भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही 3 टी20 मैचों सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी Team India

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश टीम के साथ अपनी अगली सीरीज साल 2025 में खेलनी है। साल 2025 में इंडियन टीम बांग्लादेश टीम के साथ तीन वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। यह सीरीज बांग्लादेश में अगस्त के महीने में खेली जाएगी और इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रिंकू सिंह संभाल सकते हैं। साथ ही अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका दिया जा सकता है।

रिंकू सिंह कर सकते हैं कप्तानी

rinku singhvs

दरअसल, अभी आधिकारिक तौर पर इस सीरीज की टीम को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है और न ही रिंकू सिंह के कप्तान बनने की बात कही गई है। लेकिन जिस तरह रिंकू टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन कर रहे हैं आने वाले समय में उन्हें भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं अगर सचिन के लाल अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा करते हैं तो उन्हें भी टीम में मौका दिया जा सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, विजयकुमार विशक, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान और यश दयाल।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! 15 सदस्यीय दल में 5 ओपनर्स को मौका