Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रणजी में रिंकू सिंह ने मचाया कोहराम, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए खेली 89 रन की तूफानी पारी

Rinku Singh

Rinku Singh: भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हाल में अपने बल्ले से धमाल मचाया है। रिंकू को टीम इंडिया का फिनिशर भी कहा जाता है, उन्होंने रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए बेहद शानदार बल्लेबाजी का की है।

Rinku ने 110 गेंदों में  89 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें उन्होंने दस चौके और तीन छक्के जड़े हैं। बता दें कि रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी का मुकाबला चल रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश और हरियाण आसने-सामने थी।

रणजी में रिंकू सिंह का शोर

T20I और ODI के बाद Rinku Singh टेस्ट टीम में आने को बेकरार, Ranji Trophy 2024 में दमदार पारी खेलकर सेलेक्टर्स को भेजा मैसेज - Rinku Singh played brilliant knock in Ranji

Rinku Singh ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम की उम्मीदें जगा दी थी। वह भले ही शतक से चूक गए हो लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है वह शानदार था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की टीम ने पहली पारी में 453 बनाए, जिसके जवाब में उतरी यूपी टीम 364 रन ही बना सकी। 364 रनों की पारी में रिंकू का महत्व पूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने 110 गेंदों पर 89 रनों की शानदार पारी खेली।

क्या टेस्ट क्रिकेट में मिलेगी Rinku को एंट्री

बता दे रिंकू सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं लेकिन अभी तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने वनडे और टी20 में भारत के लिए खेला है लेकिन अभी तक उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला है। हालांकि उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि उन्हें भी टेस्ट क्रिकेट में एंट्री मिल सकती है।

रिंकू का अंतर्राष्ट्रीय करियर

रिंकू सिंह ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में दो वनडे मैच और 26 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने ODI में 27.50 की औसत से 55 रन बनाए हैं। जबकि टी20 में उन्होंने 59.87 की औसत से 479 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। रिंकू ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 48 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 53.88 की औसत से 3179 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: कंगारुओं के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! CSK और मुंबई इंडियंस के 5-5 खिलाड़ियों को मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!