Rinku Singh
Rinku Singh

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने टी20 क्रिकेट में अपने डेब्यू से ही शानदार खेल दिखाया है और यही वजह है कि, मैनेजमेंट भी इनको टी20 की टीम में शामिल न करने की भूल नहीं करती है। इसके अलावा भी मैनेजमेंट के द्वारा ओडीआई क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया जा चुका है।

लेकिन हाल ही में रिंकू सिंह (Rinku Singh) से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रिंकू सिंह को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है।

Rinku Singh हुए टीम से बाहर

बांग्लादेश सीरीज से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, रिंकू सिंह टीम से किये गए बाहर 1

बेहतरीन बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लगातार मौके दिए जा रहे थे, लेकिन अब इन्हें एकाएक करके टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दरअसल बात यह है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया है और इस टीम में रिंकू सिंह को शामिल नहीं किया गया है। ऐसा नहीं है कि, रिंकू सिंह (Rinku Singh) का प्रथम श्रेणी करियर खराब है। इनका फर्स्ट क्लास करियर अन्य खिलाड़ियों की तुलना में बेहतरीन है और पिछले कुछ सालों में इनके प्रदर्शन में इजाफा देखने को मिला है।

शायद इस वजह से Rinku Singh को नहीं मिल पाई जगह

अगर मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट स्क्वाड को देखें तो इस समय टेस्ट टीम में संतुलन बना हुआ है। इसी वजह से मैनेजमेंट किसी भी प्रकार के नए एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती है। चूंकि ऐसी संभावनाएं हैं कि, दलीप ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को ही मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जाएगा। इसी वजह से सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, देवदत्त पाडिक्कल जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में इन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।

कुछ इस प्रकार है Rinku Singh का करियर

अगर बात करें विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका करियर अन्य खिलाड़ियों की तुलना में बेहद ही शानदार है। इन्होंने अपना पूरा करियर उत्तर प्रदेश को समर्पित किया है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 47 प्रथम श्रेणी मैचों की 69 पारियों में 54.70 की औसत से 3173 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 शतकीय और 20 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – गौतम गंभीर ने दिखाई अपनी दादागिरी, हमेशा के लिए इन 2 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को कर दिया टीम इंडिया से बाहर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...