Rinku Singh

Rinku Singh: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने साल 2023 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. साल 2023 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने से लेकर अब तक रिंकू सिंह का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

हाल के समय में रिंकू सिंह (Rinku Singh) उत्तर प्रदेश के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे है. बतौर कप्तान रिंकू सिंह ने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले और गेंद दोनों का कमाल दिखाते हुए अपना ऑलराउंड प्रदर्शन दुनिया के सामने रखा है.

चंडीगढ़ के खिलाफ हुए मुकाबले में रिंकू ने दिखाया अपना ऑलराउंड रूप

Rinku Singh

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) के संस्करण में 31 दिसंबर को उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच में विजयनगरम के मैदान पर एक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश के कप्तान रिंकू सिंह ने पहले गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके वहीं उसके बाद जब टीम टारगेट को चेस कर रही थी तो उन्होंने टीम के लिए नाबाद 36 रनों की पारी खेली. इस तरह उत्तर प्रदेश को मुकाबला जितवाने में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अहम योग्यदान निभाया.

रिंकू सिंह ने इंटरनेशनल लेवल पर भी दिखाया अपनी गेंदबाजी का कमाल

रिंकू सिंह (Rinku Singh) की बात करें तो इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने अब तक 30 टी20 मुकाबले खेल लिए है. जिसमें से अधिकतर मुकाबले में रिंकू सिंह टीम को बल्ले से मुकाबला जितवाने में सफल रहे है लेकिन साल 2024 में हुए एक इंटरनेशनल टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह ने 3 रन देकर 2 विकेट झटकर टीम को मुकाबला जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी.

इंग्लैंड टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे रिंकू सिंह

रिंकू सिंह (Rinku Singh) की बात करें तो निजी तौर पर उनके लिए नवंबर के महीने में हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज कुछ खास नहीं रही. रिंकू सिंह ऐसे में 22 जनवरी से 02 फरवरी के बीच होने वाले इंग्लैंड टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए कुछ मैच विनिंग पारियां खेलना चाहेंगे.

यह भी पढ़े: चक्रवर्ती-जायसवाल का डेब्यू, रिंकू-पराग को भी मौका, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम!