Rinku Singh: भारतीय अभी मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें भारत ने मेहमान टीम को 7 विकेट से हराया है। भारतीय टीम को अभी कई टीमों के साथ सीरीज खेलना है। कई टीमें आने वाले समय में भारत के दौरे पर रहेंगी, जिनमें एक अफगानिस्तान भी है।
अफगानिस्तान को भारत के साथ अगले साल 2026 में एक टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच के लिए बीसीसीआई (BCCI) भारतीय फिनिशनर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कप्तान और ईशान ईशन (Ishan Kishan) को उपकप्तान बना सकती है।
अफगानिस्तान सीरीज में युवाओं को मिल सकता है मौका
अफगानिस्तान की टीम अगले साल जून में टेस्ट मैच के लिए भारत के दौरे पर रहेगी। जिसमें बीसीसीआई सीनियर प्लेयर को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। चूंकि अफगानिस्तान की टीम का टेस्ट में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है जिस कारण बोर्ड इस मैच में सीनियर प्लेयर को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर खेलना का मौका दे सकती है।
Rinku Singh कप्तान तो ईशान बन सकते हैं उपकप्तान
अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट बोर्ड फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) के हांथों में टीम की कमान दे सकते हैं। इसके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की भी इस मैच से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह दोनों ही खिलाड़ियों के लिए खुद को इंटरनेशनल लेवल पर साबित करने का एक अच्छा मौका होगा।
इससे पहले रिंकू को घरेलू मैचों में टीम की कमान सौंपी गई थी जिसमें रिंकू ने अच्छी कप्तानी की थी। साथ ही यह ईशान के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है। ईशान काफी समय 2023 के बाद इस मैच से वापसी कर सकते हैं। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि सालों बाद शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ का भी कम बैक भी हो सकता है।
अफगानिस्तान सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रिंकू सिंह (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर और उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सांई सुदर्शन, नीतिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, तनुश कोटियान, यश दयाल, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, खलील अहमद, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
Disclaimer: साल 2026 में होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए यह टीम भारत लेखक की सोच है। अभी बीसीसीआई ने इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन इस मैच के लिए टीम कुछ ऐसी है हो सकती है।
यह भी पढ़ें: मात्र 6 मैच में ही खत्म हुआ भारत के ओपनर बल्लेबाज के बड़े भाई का करियर, टीम इंडिया में डेब्यू का रह गया सपना