भारतीय खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) आईपीएल में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। इस टीम के लिए इन्होंने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से नीलामी से पहले ही इन्हें रिटेन कर लिया गया है।
आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह (Rinku Singh) 31 मार्च के दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेल रहे हैं और इस मुकाबले के दौरान इन्होंने कुछ ऐसा किया कि, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने आँसू पोंछते हुए दिखाई दी। सुहाना खान के आँसू पोंछते वक्त का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rinku Singh की वजह से मायूस हुईं सुहाना खान

पिछले कुछ सालों से सुहाना खान लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करने के लिए मैदान में आती हैं और सभी खिलाड़ियों के साथ इनकी बान्डिंग भी शानदार है। लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रिंकू सिंह (Rinku Singh) की वजह से सुहाना खान बेहद ही मायूस होती हुई दिखाई दीं। इस मुकाबले में जब टीम को सबसे ज्यादा रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की जरूरत थी तो ये अपना विकेट गवां बैठे और इनेक आउट होने के बाद सुहाना खान बेहद ही मायूस हो गई। रिंकू सिंह के आउट होने के बाद सुहाना खान के रिएक्शन का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 31, 2025
Rinku Singh ने बनाए 14 गेदों में 17 रन
मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिंकू सिंह (Rinku Singh) छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए और इनसे सभी समर्थकों को बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन इस मुकाबले में रिंकू सिंह अपना जादू दिखाने में असफल हुए और 14 गेदों में ये 17 रन बनाकर अश्विनी कुमार का शिकार बने। अश्विनी कुमार ने इन्हें बाउंड्री में नमनधीर के हाथों कैच कराया है। डेब्यू मैच में अश्विनी कुमार ने रिंकू सिंह समेत कुल 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
116 रनों पर सिमटी केकेआर
मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पावरप्ले के अंदर ही कोलकाता के 4 बल्लेबाज आउट हो गए थे और इसके बाद अंत के बल्लेबाजों ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। कोलकाता की पूरी टीम इस मुकाबले में 16.2 ओवरों में 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस मुकाबले को जीतने के लिए मुंबई को 117 रनों की दरकार है।
इसे भी पढ़ें – 5 ट्रॉफी जीतने वाले रोहित शर्मा की नहीं रही मुंबई इंडियंस में इज्ज़त, कोच जयवर्धने जमकर बरसे, बहसबाजी का वीडियो वायरल