टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल के भी जाने-माने चेहरे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के लियए एक मैच विनर बनकर उभरे हैं और इन्होंने कई मर्तबा अपनी बल्लेबाजी से मैच के नतीजे को बदला है। रिंकू सिंह को आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता की मैनेजमेंट के द्वारा रिटेन भी किया गया है।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, रिंकू सिंह (Rinku Singh) को मैनेजमेंट के द्वारा टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है और इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, एक दूसरे खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
Rinku Singh हो सकते हैं टीम के कप्तान
आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) को अपना कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। रिंकू सिंह ने इसके पहले यूपी टी20 लीग में भी टीम की कमान संभाली है और बतौर कप्तान इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। हाल ही में उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ के द्वारा विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया गया है उसकी कमान रिंकू सिंह को सौंपी गई है।
ये खिलाड़ी हो सकता है उपकप्तान
कोलकाता नाइट राइडर्स की मैनेजमेंट के द्वारा किसी भी खिलाड़ी को अभी तक नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। लेकिन अब खबरें आई हैं कि, रिंकू सिंह (Rinku Singh) टीम के कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा उपकप्तान के तौर पर वेंकटेश अय्यर को सामने किया जा सकता है। वेंकटेश अय्यर ने मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ की डोमेस्टिक टी20 में लीग में टीम की कमान संभाली है और बतौर उप कप्तान इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है।
आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता का स्क्वाड
रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली और उमरान मलिक।
इसे भी पढ़ें – रोहित-विराट का फेयरवेल सीरीज, तो हार्दिक के साथ ये घातक ऑलराउंडर भी लौटा, 5 टेस्ट सीरीज के लिए ये 18 खिलाड़ी जाएंगे इंग्लैंड