रिंकू सिंह-मुशीर खान का डेब्यू, तो 6 साल बाद टीम में लौटा गिल का बड़ा भाई, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 1

रिंकू सिंह (Rinku Singh): भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है. इस श्रृंखला की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है और इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरान करने वाली है.

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत बहुत ही अहम होने वाली है. हालांकि, भविष्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों का डेब्यू करते हुए देखा जा सकता है और वे इस फॉर्मेट में पहली बार भारत के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.

Advertisment
Advertisment

Rinku Singh और Musheer Khan का हो सकता है डेब्यू

रिंकू सिंह-मुशीर खान का डेब्यू, तो 6 साल बाद टीम में लौटा गिल का बड़ा भाई, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 2

बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जबसे टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. खासकर टी20 क्रिकेट में रिंकू टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में उन्हें अब कीवी टीम के खिलाफ टीम शामिल किया जा सकता है क्योंकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 50 से अधिक का है.

तो वहीं दूसरी तरफ सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने मात्र 19 साल की उम्र में क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. इस खिलाड़ी अब तक अपने करियर में जितने भी मुकाबले खेले हैं, उसमें शानदार प्रदर्शन किया है और दलीप ट्रॉफी 2024 में उनका बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है. ऐसे में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है और वे डेब्यू कर सकते हैं.

शुभमन गिल के बड़े भाई की हो सकती है वापसी

दरअसल, हम यहां पर शुभमन गिल के जिस बड़े भाई की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं. पांड्या भारत के लिए वनडे और टी 20 में सबसे बड़े मैच विनर हैं लेकिन चोट की वजह से वे टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई नहीं देते हैं.

Advertisment
Advertisment

हालांकि, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में उनकी वापसी हो सकती है. हार्दिक ने भारत के लिए आखिरी बार कोई टेस्ट मैच आज से लगभग 6 साल पहले यानी साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. तो वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है और वे क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, मुशीर खान, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. 7 चौके, 15 छक्के, मुंबई के लिए घरेलू टी20 में श्रेयस अय्यर का आया तूफ़ान, 71 गेंद पर बनाए 147 रन