रिंकू सिंह (Rinku Singh): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी-20 सीरीज में आमना-सामना करना है. इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया गया है और इस टीम में कुल 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है.
टीम इंडिया में कुछ युवा प्लेयर्स को भी मौका मिला है, जो बांग्लादेश के खिलाफ इस सीरीज में डेब्यू भी कर सकते हैं. हालाँकि, सबसे बड़ा झटका रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लगा है, जिन्हें इस सीरीज के एक भी मैच में मौका मिला बहुत ही मुश्किल है.
Rinku Singh हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर
भारत और बांग्लादेश की टीम फिलहाल 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है और इसके तुरंत बाद टी-20 श्रृंखला खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी शामिल किया गया है लेकिन उनके लिए बड़ा झटका है.
रिंकू को इस सीरीज के तीनों मैचों की प्लेइंग इलेवन में शायद जगह नहीं मिलने वाली है. इसका सबसे बड़ा कारण टीम का संतुलन है और रिंकू को बाहर किया जा सकता है. हालाँकि, रिंकू का प्रदर्शन टीम इंडिया के बेहतरीन रहा है.
इस बल्लेबाज को किया जा सकता प्लेइंग इलेवन में शामिल
अगर रिंकू (Rinku Singh) को अंतिम ग्यारह से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है, तो उनके स्थान पर स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को अंतिम एकादश में मौका दिया जा सकता है. दुबे को इससे पहले भी रिंकू से ऊपर वरीयता दी गयी है और सिंह की जगह दुबे को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में शामिल किया गया था.
ऐसे में टीम के संतुलन को देखते हुए रिंकू को एक बार फिर से बाहर बैठना पड़ सकता है. इस टीम में हार्दिक पांड्या सहित कई खिलाड़ी हैं, जो अंतिम ग्यारह में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
भारतीय टीम के लिए Rinku Singh का प्रदर्शन
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने अब तक टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन्होंने टीम को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. हालाँकि, इसके बाद भी बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है.
रिंकू (Rinku Singh) ने अब तक भारत के लिए 23 टी-20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 60 की औसत और 174.17 की स्ट्राइक रेट के साथ 418 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक लगाए हैं.