Rinku Singh
Rinku Singh

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों में से एक रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस समय दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट के पहले फेज के लिए इनका चयन नहीं किया गया था। लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें दूसरे दौर के लिए स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है और ये इस समय दलीप ट्रॉफी में इंडिया B की टीम का हिस्सा बने हुए हैं।

इन दिनो रिंकू सिंह सुर्खियों में छाए हुए हैं और इस बार सुर्खियों की यह वजह डोमेस्टिक क्रिकेट में इनके द्वारा खेली गई आक्रमक पारी है। इस पारी के दौरान रिंकू सिंह ने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी और इस पारी की बदौलत ही टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच पाई थी।

Advertisment
Advertisment

Rinku Singh ने रणजी में बनाए नाबाद 163 रन

6,6,6,6,6,4,4,4..... घरेलू क्रिकेट में बोला रिंकू सिंह का बल्ला, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए खेली 163 रन की पारी 1

टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रिंकू सिंह (Rinku Singh) डोमेस्टिक क्रिकेट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और ये लगभग हर एक टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देते हैं। रिंकू सिंह साल 2018 में उत्तरप्रदेश की रणजी टीम से खेल रहे थे और इस सीजन में इन्होंने खूब रन बनाए थे। एक मैच में सर्विसेज के खिलाफ खेलते हुए रिंकू सिंह ने सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। इस पारी के दौरान रिंकू सिंह ने 230 गेदों का सामना करते हुए 13 शानदार चौकों और 2 छक्कों की मदद से 163 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें साल 2018 के रणजी सत्र में उत्तरप्रदेश और सर्विसेज के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में सर्विसेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्विसेज की टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर सिर्फ 260 रन बनाए। दुसरी पारी में उत्तरप्रदेश की टीम ने बल्लेबाजी के दौरान 535 रनों पर 9 विकेट खोकर अपनी पारी घोषित कर दी। अब तीसरी पारी में सर्विसेज की टीम ने मैच समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 225 रन बनाए और यह मैच ड्रॉ घोषित हो गया।

कुछ इस प्रकार रहा है करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 47 मैचों की 69 पारियों में 54.70 की औसत से 3173 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 शतकीय और 20 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित, MI-DC-RCB-RR से 2-2 खिलाड़ियों की एंट्री, गंभीर ने KKR खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...