Rinku Singh: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) नेक इंजरी की वजह से गुवाहाटी में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने उन्हें अभी ट्रैवल न करने और आराम करने की सलाह दी है, जिस वजह से वह हमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलते दिखाई नहीं देंगे।
इसी बीच भारत के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने रणजी क्रिकेट में 176 रनों की तूफानी पारी खेल उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल होने की दावेदारी पेश कर दी है।
रणजी ट्रॉफी में Rinku Singh का कमाल

रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लोगों ने फिनिशर और टी20 प्लेयर का टैग दे दिया है। लेकिन असल में वह एक कंपलीट बल्लेबाज हैं, जो किसी भी सिचुएशन में मैच का रुख बदल देने की काबिलियत रखते हैं। रिंकू सिंह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 से ज्यादा शतक और 22 से ज्यादा अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका औसत 55 से भी ऊपर का है, जो कि काफी बेहतरीन है।
उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ 176 रनों की पारी खेली है, जोकि काफी दमदार है और उनकी इस पारी के बदौलत उनकी इंडियन टेस्ट स्क्वाड में एंट्री हो सकती है।
Medical Update: Shubman Gill
Shubman has been responding well to the medical treatment provided and will travel to Guwahati with the team on 19th November, 2025.
He will continue to be monitored by the BCCI medical team and a decision on his participation in the 2nd Test will… pic.twitter.com/Di6n48oFj5— Vimal कुमार (@Vimalwa) November 19, 2025
तमिलनाडु के खिलाफ रिंकू ने बनाए 176 रन
इस समय भारत का सबसे प्रीमियम टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2025-26 खेला जा रहा है और इसमें तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पहली पारी में 247 गेंदों में 176 रन बनाकर विरोधी टीम की दुनिया हिला दी। उन्होंने इस बीच 17 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 71.26 का रहा। उन्होंने यह पारी नंबर 5 पर आकर खेली और अब खबरें आ रही हैं कि उन्हें इंडियन टेस्ट टीम में कंसीडर किया जा सकता है।
हालांकि ऐसा होगा या नहीं इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन इतना जरूर तय है कि अगर वह स्क्वाड में आते हैं तो जिस तरह उन्होंने टी20 और वनडे में कमाल किया टेस्ट में भी इतिहास रच सकते हैं।
– 165(273) vs Andhra.
– 176(247) vs Tamil Nadu.BACK TO BACK ICONIC KNOCKS BY RINKU SINGH IN RANJI TROPHY 🤯🔥
He is in the dream form of his life in longer format. pic.twitter.com/XgpUeJ9sRi
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2025
कुछ ऐसे हैं Rinku Singh के फर्स्ट क्लास आंकड़े
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 52 मैचों 74 पारियों में 3,677 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 59.30.की औसत से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनके बल्ले से 9 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं। उनका बेस्ट स्कोर अब 176 रन हो गया है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 165* रन था।