Rinku Singh: भारतीय टीम में नए-नए टैलेंट आ रहे हैं। उसी में से एक रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी है। रिंकू ने पिछले कुछ सालों में बहुत नाम कमाया है। 27 वर्ष के मध्य क्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया था। आज हम आपको रिंकू की एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने विपक्षी टीम में तहलका मचाते हुए 163 रनों की तूफानी पारी खेल थी।
रिंकू ने विपक्षी गेंदबाजों की गेंदबाजी की खत्म
भारतीय टीम का उभरता सितारा रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने हाल में बहुत नाम कमा लिया है। बता दें रिंकू ने साल 2018 में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए 230 गेंदों में 163 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस पारी में रिंकू ने सर्विसेज की टीम के गेंदबाजों को 13 चौके और 2 छक्के जड़े थे।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
बता दें साल 2018 में रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और सर्विसेज मुकाबले के लि आमने-सामने थे। उस मैच में सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरे सर्विसेज की टीम ने पहली पारी में 260 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 535 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में सर्विसेज ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। हालांकि मैच ड्रॉ हो गया था। लेकिन इस मैच के लिए रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
Rinku Singh का क्रिकेट करियर
भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के इंटरनेशन क्रिकेट करियर की बाद करें तो उन्होंने 32 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें रिंकू ने 2 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं। रिंकू ने टी20 के 30 मैच में 46.09 की औसत से 507 रन बनाए हैं। इसके बाद रिंकू के वनडे के बाद 27.50 की औसत से 55 रन बनाए हैं। रिंकू ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।