Rinku Singh

Rinku Singh: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने साल 2023 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. साल 2023 में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद से लेकर अब तक रिंकू सिंह ने कमाल का ही प्रदर्शन किया है.

ऐसे में आज हम आपको रिंकू सिंह (Rinku Singh) के द्वारा इंटरनेशनल लेवल पर खेली गई कोई मैच विनिंग पारी के बारे में नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपनी घरेलू टीम उत्तर प्रदेश के लिए खेली गई 163 रनों की पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी.

रिंकू सिंह ने सर्विसेज के खिलाफ खेली थी 163 रनों की पारी

Rinku Singh

भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने साल 2018-19 के रणजी सीजन में उत्तर प्रदेश और सर्विसेज के बीच हुए एक मुकाबले में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 230 गेंदों पर 163 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 163 रनों की पारी में रिंकू सिंह ने 13 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे. रिंकू सिंह के इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें बाद में आईपीएल क्रिकेट में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने अपने साथ जोड़ने का भी फैसला किया था.

Rinku Singh

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेल सकते है रिंकू

रिंकू सिंह (Rinku Singh) की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के टी20 और वनडे क्रिकेट में ही भाग लिया है. ऐसे में रिंकू सिंह अगर घरेलू क्रिकेट में कुछ अच्छी पारियां रेड बॉल क्रिकेट में खेल देते है तो टेस्ट क्रिकेट में चल रहे इस ट्रांजिसशन के दौर में रिंकू सिंह भी भारतीय टीम (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सकता है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन है रिंकू के आंकड़े

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 50 मुकाबले खेले है. इन 50 मुकाबलो में रिंकू सिंह ने 54.68 की बेहतरीन औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 3336 रन बनाए है. इस दौरान रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट भी 70 से ऊपर का रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके बल्ले से अब तक 7 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारी निकली है.

यह भी पढ़े: ऋद्धिमान साहा का चौंकाने वाला जवाब, धोनी, गांगुली और विराट में से इन्हें बताया बेस्ट कप्तान