अचानक चमकी रिंकू सिंह की किस्मत, बने नए 50 ओवर क्रिकेट के कप्तान, बोर्ड ने भी किया अधिकारिक ऐलान 1

रिंकू सिंह (Rinku Singh): भारत के फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को आईपीएल 2025 के शुरू होने के पहले बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है. रिंकू को विजय हज़ारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का कप्तान बनाया गया है. हालाँकि उनको आईपीएल 2025 में केकेआर का कप्तान बनाया जा सकता है या नहीं इस पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

लेकिन ख़बरों की मानें, तो रिंकू सिंह को अगले आईपीएल के सीजन के लिए केकेआर का कप्तान बनाया जा सकता है. ये पहली बार है कि जब रिंकू सिंह सीनियर स्तर पर किसी टीम की कप्तानी कर रहे होंगे. हालाँकि इसके पहले वो यूपी टी20 लीग में मेरठ मैवरिक्स की कप्तानी कर चुके है, लेकिन अपने राज्य के लिए कप्तानी करने का ये उनका पहला मौका है.

विजय हज़ारे के लिए Rinku Singh बने कप्तान

अचानक चमकी रिंकू सिंह की किस्मत, बने नए 50 ओवर क्रिकेट के कप्तान, बोर्ड ने भी किया अधिकारिक ऐलान 2

रिंकू सिंह अगर अपनी कप्तानी में यूपी की टीम को विजय हज़ारे ट्रॉफी जीता देते है तो उनके लिए आईपीएल की कप्तानी के दरवाजे खुल सकते है. आपको बात दें, कि रिंकू सिंह साल 2018 से केकेआर की टीम के साथ जुड़े है और इस बार के मेगा ऑक्शन के पहले भी रिंकू को केकेआर ने 13 करोड़ में रिटेन किया था.

उनके साथ वरुण चरावर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और अमनदीप सिंह को भी केकेआर की टीम ने रिटेन किया है. वहीँ अगर रिंकू की यूपी टी20 लीग में बतौर कप्तान आंकड़ें देखें तो उन्होंने 9 पारियों में 161.54 की स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाये थे. उनकी टीम ने यूपी टी20 लीग का ख़िताब भी जीता था.

हालाँकि आखिरी के कुछ मैचों में वो टीम में नहीं खेल रहे थे बल्कि उनकी जगह माधव कौशिक टीम की कप्तानी कर रहे थे. इसी को देखते हुए यूपी के सेलेक्टर्स ने उनको विजय हज़ारे के लिए कप्तान बनाया हो सकता है.

ऐसा है Rinku Singh का लिस्ट ए में रिकॉर्ड

रिंकू सिंह का लिस्ट ए क्रिकेट में भी प्रदर्शन अच्छा है. वो पिछले कई सालों से लगातार रन बना रहे है लेकिन यूपी की टीम ख़िताब जीतने में सफल नहीं हो रही है, जिसकी वजह से उन्हें इस सीजन टीम का कप्तान बनाया गया है. रिंकू सिंह ने अब तक लिस्ट ए में 57 मैच खेले है जिनकी 52 पारियों में 48.69 की औसत और 94.80 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 1899 रन बनाये है. जिसमें 1 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है.

Also Read: रोहित-विराट का फेयरवेल सीरीज, तो हार्दिक के साथ ये घातक ऑलराउंडर भी लौटा, 5 टेस्ट सीरीज के लिए ये 18 खिलाड़ी जाएंगे इंग्लैंड