Rinku Singh: बीते दिन इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) से हुआ था। यह मैच केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला गया था और इस मैच के दौरान एक ऐसी चीज देखने को मिली जो किसी भी आरसीबी फैन को पसंद नहीं आई। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।
KKR vs RCB मैच में Rinku Singh ने किया कुछ ऐसा
दरअसल, बीते दिन मैच की शुरुआत से पहले ओपनिंग सेरेमनी हुई थी और इस ओपनिंग सेरेमनी के दौरान जब रिंकू सिंह (Rinku Singh) स्टेज पर आए तो उन्होंने विराट कोहली से हाथ नहीं मिलाया। इसे तमाम आरसीबी फैंस कोहली की बेइज्जती मान रहे हैं और इस वजह से उन्होंने रिंकू के सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर उन्हें गाली भी देना शुरू कर दिया है।
घमंडी हो गए हैं रिंकू
तमाम आरसीबी फैंस का कहना है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) अब खुद को काफी बड़ा समझ रहे हैं और उनमें घमंड आ गया है। फैंस का मानना है कि रिंकू के सर पर सक्सेस का घमंड आ गया है। हालांकि ऐसा है या नहीं यह कहना मुश्किल है। चूंकि रिंकू कोहली के काफी बड़े फैन हैं और वह विराट की पहले भी काफी प्रशंसा कर चुके हैं। लास्ट आईपीएल सीजन रिंकू सिंह विराट से बल्ला भी लेते नजर आए थे। हालांकि सिर्फ रिंकू ही नहीं बल्कि विराट भी उन्हें काफी अच्छा मानते हैं।
Rinku singh ignored Virat Kohli 💔 pic.twitter.com/qg1IAvXKOU
— Ankit Sheoran (@sheoranankit_) March 22, 2025
कुछ ऐसा था मैच का हाल
केकेआर और आरसीबी के बीच हुए मैच के हाल ही बात करें तो उसमें केकेआर की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। इस दौरान इस टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे अधिक 56 रन बनाए थे। 175 रनों के टारगेट को चेस करने उतरी आरसीबी की टीम ने 16.2 ओवर्स में 177 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था। इस दौरान इस टीम ने 3 विकेट खोए थे। इसके लिए विराट कोहली ने सबसे अधिक 59 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: vaibhav suryavanshi और एमएस धोनी में हैं ये 3 समानताएं, जानें 13 और 43 साल के खिलाड़ी की मिलती-जुलती बातें