Rishabh Pant : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भले ही व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अपनी उतनी खास जगह ना बना पाए हों लेकिन उनके बिना टेस्ट टीम की कल्पना फिलहाल थोड़ी मुश्किल है। इसकी बड़ी वजह है कि उम्मीद के विपरीत टेस्ट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। माना जा रहा था कि उनका अंदाज सीमित ओवरों के फॉर्मेट के लिए ज्यादा बेहतर है लेकिन इस खिलाड़ी ने टेस्ट में अपने प्रदर्शन से आलोचकों को गलत साबित करने का काम किया।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कुछ ही सालों में खुद को टेस्ट में भारत के सबसे बेस्ट विकेटकीपर बनने के करीब खुद को लाकर खड़ा कर दिया है। हालांकि, इस खिलाड़ी का करियर इंजरी की वजह से काफी प्रभावित भी रहा है। दिसंबर, 2022 में एक भयानक कार एक्सीडेंट में पंत बुरी तरह घायल हो गए थे और काफी समय तक बाहर रहने के बाद मैदान पर आए थे। वहीं हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर पंत के दाएं पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया, जिसके कारण उन्हें पांचवें टेस्ट से बाहर होना पड़ा था।
इसी वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एशिया कप 2025 के लिए भी नहीं चुना गया। माना जा रहा है कि ऋषभ की वापसी वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हो सकती है लेकिन अब इसकी संभावना कम ही लग रही है। इसके पीछे की वजह हम आपको बताने जा रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी Rishabh Pant हो सकते हैं बाहर
दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंग्लैंड दौरे पर तीसरे और चौथे टेस्ट के दौरान लगातार चोट लगी थी। तीसरे टेस्ट में उनके बाएं हाथ की उंगली में इंजरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने कीपिंग नहीं की थी। वहीं चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान पैर का अंगूठा चोटिल हो गया और फिर पंत काफी दर्द में दिखे थे। उन्हें एम्बुलेंस से बाहर ले जाया गया था। इस मैच में भी उन्होंने कीपिंग नहीं की थी। वहीं आखिरी टेस्ट में वह खेल भी नहीं पाए थे।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने अंगूठे के चोट की लगातार तस्वीरें पोस्ट की और फैंस को अपडेट देते रहे। हालांकि, उन्होंने अभी तक BCCI के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब शुरू नहीं किया है। ऐसे में पंत कितने दिन में फिट होंगे, इसकी अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है।
वेस्टइंडीज की टीम उतनी मजबूत भी नहीं है, ऐसे में पंत की वापसी में शायद बीसीसीआई जल्दबाजी ना करना चाहे और उन्हें रिकवरी के लिए अतिरिक्त समय दे सकती है। इस वजह से पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से रेस्ट दिया जा सकता है।
ईशान किशन को Rishabh Pant की जगह मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारत के स्क्वाड में नारायण जगदीशन को जगह मिली थी। हालांकि, इससे पहले जानकारी मिली थी कि चयन समिति ईशान किशन को शामिल करना चाहती थी लेकिन तब वह इंजर्ड होने के कारण उपलब्ध नहीं थे। अब ईशान फिट हो गए हैं और अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया जाता है तो झारखंड के इस विकेटकीपर को जगह मिल सकती है।
किशन काफी समय से टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेले हैं और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि, मैदान पर ब्रेक के बाद वापसी करते हुए किशन ने कुछ कमाल की पारियां खेली हैं, जिसके कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें चुना जा सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईस्वरन, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल
🚨Team India’s likely Test squad vs West Indies [Times Now] 🇮🇳🏏 pic.twitter.com/yrtG9fvzEp
— CricketGully (@thecricketgully) September 9, 2025
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर | अहमदाबाद |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर | दिल्ली |
FAQs
ऋषभ पंत ने टेस्ट में कितने रन बनाए हैं?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
यह भी पढ़ें: ये क्या कर बैठे भारत के कप्तान Suryakumar Yadav, हिंदुस्तान के खिलाफ हमेशा जहर उगलने वाले से मिलाया हाथ