Rishabh Pant and KL Rahul will remain unsold in IPL 2025 auction, after RCB this franchise also refused to take them

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन इसी महीने 24-25 तारीख को होने जा रहा है और इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले कई टीमों ने अपने स्टार खिलाड़ियों को रिलीज किया है और उन्हीं स्टार खिलाड़ियों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) व केएल राहुल (KL Rahul) भी शामिल हैं।

भारत के इन दोनों स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों को लेकर फैंस के बीच लगातार चर्चाएं चल रही हैं। फैंस का मानना है कि यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखकर कुछ और ही लग रहा है। मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार आगमी सीजन में यह दोनों खिलाड़ी काफी कम पैसों में बिक सकते हैं या अगर किस्मत खराब रही तो अनसोल्ड भी जा सकते हैं।

अनसोल्ड भी रह सकते हैं ऋषभ पंत और केएल राहुल

rishabh pant and kl rahul

बता दें कि आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीम का साथ छोड़ दिया है और यह दोनों खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होने जा रहे हैं। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों को यह चाल उन्हीं पर भारी पड़ सकती है। चूंकि एक के बाद एक फ्रेंचाइजी इन पर बोली लगाने से मना कर रही हैं।

इन फ्रेंचाइजियों ने किया बोली लगाने से इनकार

दरअसल, बीते कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि आरसीबी ऋषभ पंत और केएल राहुल पर बोली लगा सकती है और अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है। लेकिन अब खबर आ रही है कि आरसीबी ने जोस बटलर और ईशान किशन पर बोली लगाने का फैसला किया है। ऐसे में वह पंत और राहुल पर बोली नहीं लगाई। इसी कड़ी में अब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने भी कह दिया है कि उनकी टीम भी प्रयास करेगी, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि वह पंत और राहुल को नीलामी में अपनी टीम का हिस्सा बना सकेंगे।

ऐसे में काशी विश्वनाथन की बात से यह मालूम हो रहा है कि उनका गेम प्लान भी कुछ और है यानी की वह किसी अन्य खिलाड़ी पर दाव लगा सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑक्शन ऋषभ पंत और केएल राहुल का क्या होता है।

यह भी पढ़ें: चुपचाप देखते रह जाएंगे जय शाह और नाक के नीचे से IPL 2025 खेल जाएगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, मिलेंगे कम से कम 35 करोड़