टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से हिस्सा ले रहे हैं और इस सीरीज में ये बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम को संभाला और इसी वजह से टीम इंडिया की स्थिति सुरक्षित है।
लेकिन इस मैच के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक विवाद में फँसते हुए दिखाई दिए और इस दौरान बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ इनके मतभेद को भी देखा गया। इस पूरे ही घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बांग्लादेशी खिलाड़ी के साथ हुई Rishabh Pant की झड़प
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चुलबुले स्वभाव के हैं और इसी वजह से खिलाड़ियों के साथ उनकी मीठी नोंक-झोंक भी देखी जाती है। पहले टेस्ट मैच के दौरान जब ऋषभ पंत फील्डर के द्वारा किए गए मिस थ्रो की वजह से दूसरा रन दौड़ लेते हैं तो बांग्लादेशी विकेटकीपर इनसे कहते हैं कि, आपने रन क्यों लिया? इसके जवाब में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि, उसने मिस फील्ड किया और इसी वजह से मैने रन लिया। इस पूरे ही घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
Pant – usko dekh kaha mar raha hai
Liton – leg pe laga na , vo to marega hi
Rishabh pant – Marle me bhi 2 bhagunga 🗿🔥 pic.twitter.com/Sy07DAuVbL
— 𝓱 ¹⁷ 🇮🇳 (@twitfrenzy_) September 19, 2024
Rishabh Pant ने टीम को मुश्किलों से निकाला
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो उस वक्त भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 34 रन था। इसके बाद इन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी को संभाला और 52 गेदों पर 6 चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही चौथ विकेट के लिए इन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर 62 रनों की साझेदारी की थी।
इस प्रकार का है Rishabh Pant का क्रिकेट करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए 33 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 11 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी ये 16 सदस्यीय खतरनाक टीम इंडिया, MI के 3, CSK और RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मौका