Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऋषभ पंत कप्तान, केएल उपकप्तान, सिराज, अक्षर, जडेजा…. गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल

Rishabh Pant as captain, KL as vice-captain, Siraj, Axar, Jadeja… 15-member Team India finalised for the second Test match to be held in Guwahati

Team India Squad For Guwahati Test: कोलकाता टेस्ट हारने के बाद अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य गुवाहाटी में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच जीतने पर होगा, जो कि 22 नवंबर से होने वाला है। इस मैच में ऋषभ पंत और केएल राहुल कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। तो आइए एक बार भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम पर नजर डाल लेते हैं।

पंत और राहुल कर सकते हैं कप्तानी

दरअसल, भारत (Team India) के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल इंजर्ड हो गए हैं। गिल को पहले मुकाबले के दौरान नैक स्पाज्म हुआ और इसके वजह से वह मुकाबला खेलते नजर नहीं आए। अब वह दूसरा टेस्ट मैच भी मिस कर सकते हैं, जिसके चलते हमें उपकप्तान ऋषभ पंत कप्तान के रोल में नजर आ सकते हैं। वही स्टैंडिंग कैप्टन केएल राहुल को उपकप्तान बनाया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में एक बार फिर नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी हो सकती है और साथ ही साथ शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है।

इन दोनों के अलावा स्क्वाड में ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि पहले टेस्ट में तो सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए और इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: IND vs SA, STATS: कोलकाता टेस्ट में बने 14 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए हिस्ट्री का सबसे घटिया रिकॉर्ड

कमबैक के इरादे से उतरी इंडिया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के बलबूते जीता। इस टेस्ट में इंडिया की बैटिंग काफी ज्यादा खराब दिखाई दी। इंडिया का कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा तक नहीं टच कर सका।

इस मैच में इंडिया के टॉप रन स्कोरर वाशिंगटन सुंदर रहे। सुंदर ने दो पारियों में 60 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा ने दो पारियों में 45 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए।

दूसरे टेस्ट के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

ऋषभ पंत (WK) (C), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।

FAQs

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘उनकी वजह से…..’ पहले टेस्ट की हार से आगबबूला हुए कप्तान ऋषभ पंत, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया हार का जिम्मेदार

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!