IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, इस टीम में 29.25 करोड़ की बोली लगाकर ख़रीदा 1

ऋषभ पंत (Rishabh Pant): भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए हैं। क्योंकि, टीम इंडिया को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत के ऊपर सभी की निगाहें रहेंगी। क्योंकि, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने बल्ले से आग उगल चुकें हैं।

जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अलावा आईपीएल के मेगा ऑक्शन पर भी सभी की नजरें हैं। क्योंकि, आईपीएल में अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं और उन्हें इस टीम ने 29.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

Advertisment
Advertisment

Rishabh Pant के ऊपर लगी 29.25 करोड़ की बोली!

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, इस टीम में 29.25 करोड़ की बोली लगाकर ख़रीदा 2

बता दें कि, दिल्ली कैपिटल्स टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपनी टीम में रिटेन नहीं किया है। जिसके चलते अब पंत के ऊपर सभी टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं। जबकि इस बीच आईपीएल 2025 का मॉक मेगा ऑक्शन हुआ।

जिसमें ऋषभ पंत को आरसीबी (RCB) टीम ने 29.25 करोड़ रुपए में ख़रीदा है। हालांकि, अब देखना होगा कि, मेगा ऑक्शन में पंत को कितने करोड़ रुपए मिलते हैं और उन्हें कौन सी टीम अपने स्क्वाड में शामिल करती है। मॉक ऑक्शन में अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने RTM का इस्तेमाल कर 17 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

Advertisment
Advertisment

पंत बन सकते हैं सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल में बतौर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है। जबकि उन्होंने अपनी कप्तानी में भी दिल्ली को कई मुकाबले जिताए हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।

आईपीएल का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है। ऋषभ पंत को ऑक्शन के लिए पहले ही सेट में रखा गया है। जिसके चलते उनके ऊपर जमकर बोली लग सकती है। क्योंकि, पहले सेट में सभी ही टीमों के पास पुरे पैसे रहते हैं।

कुछ ऐसा रहा है पंत का प्रदर्शन

बात करें अगर, आईपीएल में ऋषभ पंत के प्रदर्शन की तो उन्होंने अबतक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केवल खेला है। इस दौरान उन्होंने 111 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 110 पारियों में 35 की औसत और 148 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन हैं। पंत के नाम अबतक आईपीएल में 1 शतक और 18 अर्धशतक है।

Also Read: बॉर्डर-गावस्कर से पहले ही इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को कर देना चाहिए था संन्यास का ऐलान, अब ऑस्ट्रेलिया में करवाएंगे अपनी बेइज्जती