Bangladesh : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. टीम इंडिया को अगस्त के महीने में बांग्लादेश का दौरा करना है इस दौरे पर टीम इंडिया में केई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जानकारी के मुताबिक चयनकर्ताओं की नज़र आईपीएल पर टिकी हुई है.
ऐसे में चयनकर्ता आईपीएल के प्रदर्शन को देखते हुए ही टीम की घोषणा कर सकते हैं. कई खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन काफी फ्लॉप रहे हैं वहीं कई खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत को सभीत किया है. आइये आपको बताते हैं की आखिए अगर इस टीम से ये चार खिलाड़ी बाहर होते हैं तो किसे मिलने जा रही है टीम में जगह.
ये चार खिलाड़ी होंगे बाहर, तो इन चार को मिलेगा मौका
ऋषभ पंत बाहर, इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
बांग्लादेश के दौरे पर टीम इंडिया का स्क्वॉड अगर आईपीएल के प्रदर्शन के हिसाब से बनता है तो इसमें ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं होने वाला है. ऋषभ भले ही आईपीएल में 27 करोड़ रूपए में बीके हो लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. इस आईपीएल में अगर ऋषभ के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 9 मुक़ाबले खेले हैं. इन 9 मुक़ाबलों में से उन्होंने 8 में बल्लेबाज़ी की लेकिन पंत ने महज़ 13.25 की औसत से बल्लेबाज़ी की है. 8 मुक़ाबले में बल्लेबाज़ी करते हुए ऋषभ ने महज़ 106 रन बनाये हैं.
वहीं अगर ऋषभ टीम से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को टीम में मौका मिल सकता है. जितेश ने राजस्थान के लिए 7 मुक़ाबलों में बल्लेबाज़ी करते हुए अपने बल्ले से 30.25 की औसत से 121 रन बनाये हैं. ऐसे में जितेश का औसत ऋषभ से अच्छा है और उन्हें मौका मिल सकता है.
बिश्नोई की जगह ये फिरकी आएगा टीम में
इस आईपीएल सीजन अगर गेंदबाज़ों की बात करे तो एक फिरकी गेंदबाज़ ने खूब चमक बिखेरी है और अगर बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन आईपीएल से होता है तो इस खिलाड़ी को जगह मिलना संभव है. खिलाड़ी टीम में आता है तो बिश्नोई की टीम इंडिया से छुट्टी होना तय है. दरअसल बिश्नोई का आईपीएल सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा है. 9 मुक़ाबलों में उनके नाम 10.43 की इकॉनमी के साथ 8 विकेट हैं.
वहीँ अगर बिश्नोई बाहर होते हैं तो टीम में युजवेंद्र चहल को मौका मिलना संभव है. दरअसल चहल का आईपीएल सीजन बेहद ख़ास रहा है. चहल ने इस आईपीएल सीजन 8 मुक़ाबलों में 9.30 की इकॉनमी से 9 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़ें : SRH के लिए सिर दर्द बन चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, अगले सीजन में काव्या मारन कर देंगी रूखसती, 28 करोड़ पर फेरा है पानी
अभिषेक की जगह इस स्टार को मौका
टीम इंडिया के स्टार ओपनर रहे अभिषेक शर्मा भी आईपीएल में फ्लॉप ही रहे हैं. अभिषेक के बल्ले से महज़ एक ही धांसू पारी आयी है बाकी सभी मुक़ाबलों में उन्होंने निराश ही किया है. अभिषेक ने इस सीजन 9 मुक़ाबलों में 26.66 की औसत से बल्लेबाज़ी की है. अभिषेक ने 9 मुक़ाबलों में 240 रन बनाये हैं. केवल एक ही मुक़ाबले में उनका बल्ला चला है. पंजाब के खिलाफ उन्होंने 141 रनों की पारी खेली है.
अभिषेक की जगह टीम में गुजरात के खिलाडी साई सुदर्शन को शामिल किया जा सकता है. दरअसल सुर्दशन में इस आईपीएल सीजन काफी शानदार पारी खेली है. उन्होंने हर मुक़ाबले में रन बनाया है. साई सुदर्शन ने 8 मुक़ाबलों में 52.12 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 417 रन बनाये हैं. ऐसे में उनको इस दौरे पर भेजा जा सकता है.
संजू आउट इस खिलाड़ी की वापसी
वहीं अगर हम संजू सेमसन की बात करे तो इस सीजन वो भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं. संजू अपने िजुरी के कारन भी फंसे रहे. ऐसे में उनको भी बांग्लादेश दौरे से बहार किया जा सकता है. संजू के अगर आईपीएल आंकड़ों को देखें तो संजू ने इस सीजन 7 मुक़ाबलों में 37.33 की औसत से बल्लेबाज़ी की है. संजू ने 7 मैचों में 224 रन बनाये हैं.
वहीँ अगर राहुल की बात करे तो राहुल ने इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया है. राहुल ने 7 मैचों में 64.60 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 323 रन बनाये हैं. ऐसे में मन जा रहा है की आईपीएल आंकड़ों को देखते हुए राहुल की टीम में वापसी हो सकती है.
ये हैं भारत की संभावित स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
ये भी पढ़ें : MI vs LSG, MATCH PREDICTION HINDI: इस टीम का जीतना तय, क्या होगा स्कोर, कौन सा बल्लेबाज बनाएगा कितने रन