Rishabh Pant confirmed to play in the playing eleven against New Zealand, KL Rahul will not replace this player

(Rishabh Pant): चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अब सेमीफइनल का टिकट पक्का कर लिया है. ग्रुप ए से इंडिया के साथ साथ न्यूज़ीलैंड ने भी अपनी जगह बना ली है. हालाँकि दोनों टीमों का अभी एक एक मैच बचा हुआ है और ये मैच उनको आपसे में ही खेलना है. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच 2 मार्च को दुबई में खेला जायेगा.

इस मैच के लिए दोनों टीमें काफी जोर शोर से तैयारी कर रही है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस मैच के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में जगह दी जा सकती है.

चोटिल रोहित शर्मा कर सकते हैं आराम

ऋषभ पंत का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में खेलना हुआ कंफर्म, केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस 1

आपको बता दें, कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इस मैच में कमेंटरी में मौजूद रोहित शर्मा के खास दोस्त दिनेश कार्तिक ने भी इंजरी की तरफ इशारा किया था, उन्होंने कमेंटरी के दौरान ही बताया था कि रोहित शर्मा चोटिल है जिसकी वजह से वो सही से दौड़ नहीं पा रहे है और न ही अपने पूरे एफ्फोर्ट्स फील्ड में लगा पा रहे है.

रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग में दिक्कत आयी है और उनको ये चोट पहले भी लग चुकी है जिसकी वजह से वो कुछ समय तक बाहर रहे थे इसलिए इस बार कोई गलती न करते हुए अगर वो पूरी तरह फिट नहीं होते है तो वो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आराम कर सकते है.

गिल कर सकते हैं कप्तानी

रोहित के न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच न खेलने पर शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते है. गिल को ही चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है इसलिए वो इस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी सँभाल सकते है. गिल को फ्यूचर लीडर भी देखा जा रहा है तो इस मैच में उनकी कप्तानी से पता लगाया जा सकता है कि उनके अंदर कप्तानी की काबिलियत है या फिर किसी और को उनकी जगह पर ग्रूम किया जा सकता है.

Rishabh Pant को मिल सकता हैं मौका

वहीँ रोहित शर्मा के मैच ने खेलने की स्थिति में राहुल ओपन कर सकते है. जबकि ऋषभ पंत को टीम में जगह दी जा सकती है और वो मध्यक्रम में खेल सकते है. ऋषभ पंत अगर इस मैच में अच्छा करते है तो सेमीफइनल में उन्हें मौका दिया जा सकता है, क्योंकि राहुल का बड़े मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, इसलिए ऋषभ का इस मैच में प्रदर्शन बहुत मायने रख सकता है.

Also Read: W,W,W,W,W,W..’, ये टीम को RCB को भी पीछे छोड़ गई, इंग्लैंड के आगे कटाई नाक, मात्र 6 रन पर पूरी टीम हुई ऑलआउट