Rishabh Pant

Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिन्होंने भारतीय टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई है वो जल्द ही टीम इंडिया के लिए लगभग 20 महीनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले है.

ऋषभ पंत टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी बड़े मैच विनर साबित हुए है लेकिन आज हम आपको ऋषभ पंत की घरेलू क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी से आपको अवगत कराने वाले है जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने महज 32 गेंदों पर शतक ठोक अपनी टीम को मुकाबले में जीत दिलाई थी.

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 38 गेंदों पर ठोके थे 116 रन

Rishabh Pant

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) साल 2017-18 के घरेलू सीजन के दौरान सयैद मुस्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच हुए टी20 मुकाबले में ऋषभ पंत ने महज 32 गेंदों पर शतक ठोक क्रिकेट जगत को हिला दिला दिया था.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी इस पारी में 38 गेंदों पर 116 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. ऋषभ पंत ने अपनी 116 रनों की पारी में 12 चौके और 8 छक्के लगाए थे. इस पारी के दौरान ऋषभ पंत ने 305.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.

ऋषभ पंत की पारी के बदौलत महज 11.4 ओवर में दिल्ली ने चेस किया था टारगेट

जिस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 116 रनों की पारी खेली थी. इस मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पारी निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे. जिसके जवाब में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और ऋषभ पंत ने 11.4 ओवर में ही हिमाचल प्रदेश के द्वारा सेट किए गए 145 रन के टारगेट को चेस कर लिया था.

Advertisment
Advertisment

टी20 क्रिकेट में शानदार है ऋषभ पंत के आंकड़े

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के आंकड़े को देखे तो वो कुछ खास प्रभावित नहीं करते है लेकिन अगर टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत के आंकड़ों को देखें तो ऋषभ पंत ने 31.78 की औसत और 145.06 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5022 रन बनाए है. ऋषभ पंत ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में अपनी टीम के लिए 25 अर्धशतकीय और 2 शतकीय पारी भी खेली है.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ 19 तारीख से होने वाले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! 30 से कम उम्र के 7 खिलाड़ी शामिल