Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 295 रनों अपने नाम किया। सीरीज का अगला मुकाबला एडिलेड में खेला जाना है। इसी बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एक ऐसी पारी के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर की सबसे शानदार पारी खेली थी।

ऋषभ पंत ने जड़ा तिहरा शतक

Rishabh Pant

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने करियर में एक ऐसी पारी खेली जिसने उस समय धमाल मचा कर रख दिया था। बता दें कि पंत ने साल 2016 में रणजी ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए खेलते हुए तिहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 42 चौके और 9 छक्के की मदद से 308 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

क्या था मैच का हाल?

बता दें कि साल 2016 में रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र और दिल्ली आपस में भिड़े थे। इस मुकबले में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 635 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 590 रन बना कर ऑलआउट रही। एक बार फिर मैदान पर उतरी मुंबई ने 58 रनों की पारी खेली। हालांकि यह मैच ड्रॉ था।

कमबैक रहा शानदार

बात करें ऋषभ पंत की तो उन्होंने लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी की है। पंत साल 2022 एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने साल 2024 से आईपीएल से कमबैक किया। पंत आईपीएल के दौरान अपनी विकेटकीपिंग पर भी बहुत ध्यान दिया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से वापसी की है। टी20 वर्ल्ड कप की जीत में ऋषभ पंत का भी योगदान था। अगर टेस्ट क्रिकेट में पंत के कमबैक के बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में वापसी की, जिसमें उन्होंने पहले ही मैच में 109 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय खतरनाक टीम इंडिया घोषित! अकेले मुंबई इंडियंस के 6 खूंखार खिलाड़ियों को मौका