Rishabh Pant

Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जो लगभग 650 दिनों के बाद जल्द ही भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले है उनको लेकर भारतीय क्रिकेट समर्थक काफी उत्साहित है. अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए है.

आज हम आपको ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई किसी पारी के बारे में न बताकर उनके क्रिकेटिंग करियर के शुरुआत में उनके द्वारा खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में आपको बताने वाले है जिसमें उन्होंने 12 छक्के और 8 चौके की मदद टी20 क्रिकेट के टॉप सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शामिल किया था.

Advertisment
Advertisment

हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मात्र 32 गेंदों पर ऋषभ ने जड़ा था शतक

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2017-18 के सीजन में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हुए एक ग्रुप स्टेज के मुकाबले में मात्र 32 गेंदों पर अपना शतक लगाया था. इस मुकाबले की बात करें तो हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे.

जिसके जवाब में दिल्ली की टीम से ओपनिंग करते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 8 चौके और 12 छक्के की मदद से 38 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली थी. ऋषभ पंत की इसी पारी के बदौलत दिल्ली की टीम ने हिमाचल के द्वारा सेट किए गए 145 रनों के टारगेट को 11.4 ओवर में अपने नाम कर लिया था.

Rishabh Pant

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत के इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के आंकड़े नहीं है कुछ खास

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में इंग्लैंड टी20 सीरीज में की थी. साल 2017 से लेकर अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए 76 मुकाबले में पंत ने 23.25 की औसत और 127.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 1209 रन बनाए है. ऋषभ पंत ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए अब तक केवल 3 अर्धशतकीय पारी खेली है.

IPL क्रिकेट में अपनी टीम के लिए मैच विनर है ऋषभ पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 111 मुकाबले खेल चूके है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले 111 मुकाबलो में ऋषभ पंत ने 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3284 रन बनाए है. ऋषभ पंत ने इस दौरान आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए 18 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया घोषित! विदाई मैच के लिए रहाणे-पुजारा सहित 4 दिग्गज शामिल