Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शीर्ष पर आने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बीच कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। इस वजह से अब उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप किए जाने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हाल ही में आई खबर में बताया जा रहा है कि सिडनी टेस्ट मैच में वह खेलते दिखाई नहीं देंगे।
बल्कि उनकी जगह एक अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिप्लेस करता दिखाई दे सकता है।
Rishabh Pant हो सकते हैं प्लेइंग 11 से ड्रॉप
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पांचवा टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खेलते दिखाई नहीं देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो लगातार चार मैचों में खराब प्रदर्शन करने की वजह से टीम मैनेजमेंट उन्हें ड्राप करने की रणनीति बना रही है और उनकी जगह ध्रुव जुरेल नहीं बल्कि सरफराज खान खेलते दिखाई दे सकते हैं।
सरफराज खान की चमक सकती है किस्मत
बता दें कि 27 वर्षीय सरफराज खान को अभी तक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने काफी दमदार बल्लेबाजी की थी, जिस वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 150 रनों की पारी खेली थी। जबकि उससे पहले ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ा था।
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाहर होने और सरफराज खान के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।
3 जनवरी से खेला जाएगा अंतिम टेस्ट मैच
मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा की इस मैच की प्लेइंग 11 में किसी बल्लेबाज को बतौर विकेटकीपर मौका मिलेगा। बताते चलें कि अब तक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में छह पारियों में पंत ने 124 रन बनाए हैं।