Rishabh Pant: कल मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें लखनऊ ने एमआई को मात देते हुए मुकबाले को 12 रनों से अपने नाम कर लिया। हालांकि भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच को जीत लिया है लेकिन इसके बाद भी एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए एक बुरी खबर है। मैच जीतने के बाद उन्हें बीसीसीआई को फाइन भरना पड़ेगा।
जीते के बावजूद मुसीबत में Rishabh Pant
बता दें कल शाम लखनऊ ने मुबंई पर जीत दर्ज कर इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। लेकिन इसके बाद वह भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल मैच के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का फाइन लगा है। आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार यह इस सीजन का उनका पहला स्लो ओवर अपराध था जिस कारण उन्हें केवल 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
Rishabh Pant suspended for a Match and he will miss match vs RCB. He fined 30 lakhs as well for maintaining slow overrate.
– This was Rishabh Pant’s 3rd over rate breach in this IPL & that’s why suspended for a match. pic.twitter.com/gl3UEAWZaP
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 11, 2024
LSG के गेंदबाज को भी मिली सजा
केवल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर ही नहीं बल्कि टीम के गेंदबाज दिग्वेश राठी पर भी जुर्माना लगाया गया है। दरअसल लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी पर मैच के दौरान बल्लेबाज को आउट करने के बाद अभद्र इशारा करने के कारण उन पर जुर्माना लगा है। व
ह बल्लेबाज को आउट करने के बाद ऐसा इशारा करते हैं जैसे उन्होंने उनका हिसाब-किताब कर दिया हो। दिग्वेश पर इस हरकत के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगा है। पिछले मैच में भी उनकी इसी हरकत पर जुर्माना लगा था।
नहीं चल रहा Rishabh Pant
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का इस सीजन खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। उन्होंने इस सीजन 4 मैच में केवल 19 रन ही बनाए हैं जोकि पंत जैसे खिलाड़ी के लिए बेहद शर्मनाक है। बता दें पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे 27 करोड़ रूपये में बिकने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन उसके बावजूद वह प्रदर्शन करने में नाकाम हो रहे हैं। ऋषभ पंत का बल्ला इस सीजन शांत ही रहा है। वह एमआई के खिलाफ भी बेकार शॉट खेलकर आउट हुए। वह पहले मैच में तो शून्य पर आउट हुए थे वहीं बाकि के मैच में उन्होंने 15, 2 और 2 रनों की बेहद खराब पारी खेली है।
यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ स्टार गेंदबाज, चोट के चलते 4 महीनों तक नहीं खेल पायेगा क्रिकेट