Rishabh Pant
Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज (Rishabh Pant) अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में महशूर हैं। इसके अलावा भी ये जब तक मैदान में मौजूद रहते हैं तो कमेन्ट पास करते रहते हैं। ऋषभ पंत की वजह से खेल में रोमांच भी बना रहता है और स्टम्प माइक में इनकी आवाज अक्सर ही सोशल मीडिया पर भी वायरल होती रहती है।

ऋषभ पंत टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं और इस मैच में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। लेकिन इसी के साथ ही ये अब इसी मैच के दौरान एक घटनाक्रम की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं।

Rishabh Pant ने लाइव मैच में दी विरोधी कप्तान को नसीहत

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान में क्या हरकतें करते हैं ये किसी से भी छिपी नहीं है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड भी करते रहते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में ये बल्लेबाजी के दौरान विरोधी कप्तान की मदद करने पहुँच गए और इसका वीडियो भी तेजी के साथ वायरल होने लगा। दरअसल बात यह है कि, मैच के दौरान जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे उसी वक्त विरोधी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो फील्ड सेट कर रहे थे। उसी वक्त ऋषभ पंत ने कहा कि, भाई एक फील्डर को यहाँ पर खड़े करो और नजमुल हुसैन शान्तो ने फिर उसी जगह पर फील्ड सेट की।

पहले कर चुके हैं विवाद

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में जब बल्लेबाजी के लिए आए तो विरोधी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के साथ इनका विवाद हो गया। दरअसल बात यह है कि, ऋषभ पंत ने इस मैच में ओवर थ्रो पर रन भाग लिया था और लिटन दास ने इसका विरोध किया था। इन दोनों की बातचीत का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इस प्रकार का रहा Rishabh Pant का प्रदर्शन

अगर बात करें भरत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान 52 गेदों में 6 चौकों की मदद से 39 रन बनाए थे। इसके बाद ये दूसरी पारी में 128 गेदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली।

इसे भी पढ़ें – 638 दिन के बाद ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ खत्म किया इन 3 विकेटकीपर-बल्लेबाज का करियर, अब कभी नहीं मिलेगा मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...