Rishabh Pant: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के लिए खेलने पर 27 करोड़ रूपये मिलते है. ऋषभ पंत इसके साथ आईपीएल क्रिकेट के इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी है लेकिन इसी बीच खेल जगत में एक स्टार खिलाड़ी ने दुनिया की बेहतरीन लीग में खेलने के लिए अपनी टीम के साथ 234 करोड़ की डील साइन की है. अगर आप भी जानना चाहते है कि वो स्टार खिलाड़ी कौन है? तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
मो सलाह को मिली 234 करोड़ की डील
इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में लिवरपूल के लिए साल 2017 से खेलने वाले मो सलाह (Mohamed Salah) को उनकी फ्रेंचाइजी ने इस बार पूरे सीजन के लिए एक ऑफर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें हर हफ्ते के लिए लिवरपूल 4.5 रूपये देगी. ऐसे में फुटबॉल जैसा ग्लोबल स्पोर्ट जो पूरे वर्ष चलता है तो उन्हें लिवरपूल (Liverpool) के लिए प्रति वर्ष खेलने पर 234 करोड़ रूपये मिलेंगे.
🚨𝘽𝙍𝙀𝘼𝙆𝙄𝙉𝙂🚨🔴 Mohammed Salah has officially signed a new contract at Liverpool until June 2027!
Although receiving offers from Saudi, the deal is complete for the Egyptian King.🇪🇬✨️ pic.twitter.com/BPSyjy3zob
— WinnerTshipamba (@WinnerTshipa) April 11, 2025
कौन हैं मोहम्मद सलाह?
मोहम्मद सलाह (Mohamed Salah) मिस्तर के प्रोफेशनल फुटबॉलर हैं, जो लिवरपूल के लिए राइट विंगर या फॉरवर्ड के तौर पर खेलते हैं. उन्होंने अपने देश के लिए कप्तानी भी की हुई है लेकिन साल 2017 के बाद मोहम्मद सलाह लिवरपूल के लिए ही खेल रहे है. मोहम्मद सलाह की बात करें तो वो एक मिडिल क्लास फैमिली से आते है और उनकी लिवरपूल (Liverpool) के साथ यह डील फाइनल हो जाती है तो वो इस क्लब के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे.
यह भी पढ़े: Philips-Gaikwad-Hasaranga के बाद एक और बड़ा झटका, ये खतरनाक गेंदबाज भी चोटिल, IPL 2025 से बाहर