Rishabh Pant injured, Ishan Kishan's entry! Big upsets in the 15-man squad of Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरू होने में अब सिर्फ चंद घंटो का समय बाकी रह गया है, लेकिन इसके पहले भारतीय टीम को लगातार झटके के ऊपर झटके लगते जा रहे है.

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरू होने के पहले ही सभी टीमें चोट से जूझ रही है और उसमें कुछ टीमें तो ऐसी है जिनके एक से ज्यादा खिलाड़ी चोटिल है और उसमें है टीम इंडिया भी शामिल हो गयी है. टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेलबाज ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते है और उनकी जगह पर इस ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में मौका दिया जा सकता है.

हार्दिक के शॉट से चोटिल हुए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत चोटिल, ईशान किशन की एंट्री! चैंपियंस ट्रॉफी के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में बड़े उलटफेर 1

आपको बता दें, कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दुबई पहुँच गयी है जहाँ पर उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. टीम इंडिया दुबई में अभ्यास कर रही थी जिसमें हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे और उन्होंने ऐसा शॉट खेला कि ग्राउंड में खड़े ऋषभ पंत के घुटने में जाकर गेंद लग गयी थी. ये गेंद उनके उसी घुटने में लगी थी जिसमें एक्सीडेंट के बाद उनका ऑपरेशन हुआ था.

Champions Trophy से पहले चोटिल हुए ऋषभ पंत

हालाँकि उसके बाद उन्होंने स्ट्रैपिंग करके अभ्यास जरूर किया लेकिन उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. टीम इंडिया ने जब अपना अभ्यास ख़त्म कर लिया था तो ऋषभ पंत ग्राउंड से जाते समय लंगड़ा रहे थे और ये टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए है और अब ऋषभ पंत के बाहर होने से टीम इंडिया की चैंपियन बनने की उम्मीदें कम हो सकती है.

ईशान की हो सकती है टीम में वापसी

वहीँ ऋषभ के चोटिल होने पर टीम में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. ईशान पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन अब उन्होंने न सिर्फ घरेलू क्रिकेट की अहमियत को समझा है बल्कि उसमें वो हिस्सा भी ले रहे है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसकी वजह से अब उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बदली हुई संभावित टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Also Read: बुमराह-पंत के बाद भारत को एक और बड़ा झटका, ये खिलाड़ी भी चोटिल, अब नहीं जायेगा दुबई