ऋषभ पंत (Rishabh Pant): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
ऋषभ पंत अबतक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेल रहे थे। लेकिन दिल्ली ने उन्हें अपनी टीम में रिटेन नहीं किया। जिसके चलते अब ऑक्शन में पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, इसके बाद भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ टीम की कप्तानी मिलनी मुश्किल लग रही है।
Rishabh Pant को नहीं मिल सकती है कप्तानी
बता दें कि, आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम जुड़ी थी। पिछले 3 साल टीम की कप्तानी केएल राहुल ने की थी। लेकिन राहुल को टीम ने रिलीज किया और अपनी टीम में 27 करोड़ देकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को शामिल किया।
लेकिन इसके बाद भी ऋषभ पंत को कप्तानी मिलेगी इसका कोई कन्फर्मेशन नहीं माना जा रहा है। क्योंकि, पंत की कप्तानी आईपीएल में कुछ खास नहीं रही है। जिसके चलते उन्हें इतने महंगे खिलाड़ी बनने के बाद भी कप्तानी नहीं सौंपी जा सकती है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने अपने स्क्वाड से स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को टीम में रिटेन किया था। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, पूरन को ही लखनऊ टीम अपना अगला कप्तान बना सकती है।
पूरन पिछले सीजन लखनऊ टीम के उपकप्तान थे और अब उन्हें आईपीएल 2025 में कप्तानी मिल सकती है। पूरन को वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी करने का अनुभव है और इसके साथ ही उनका बतौर बल्लेबाज भी आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है।
IPL 2025 के लिए LSG टीम का स्क्वाड
निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के।