Rishabh Pant: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई ने बड़े ही आसानी से जीत लिया है। मुंबई इंडियंस की यह इस सीजन की छठी जीत है।
वहीं लखनऊ सुपर गायंट्स (LSG) को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए जानते हैं कि आज के इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम को किन कारणों की वजह से हार का सामना करना पड़ा।
लखनऊ सुपर जायंट्स को मिली एक और हार
बता दें कि आज के इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। इस दौरान इस टीम की ओर से रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने काफी बेहतरीन पारी खेली। रिकेल्टन ने 58 वहीं सूर्या ने 54 रन बनाए। लखनऊ की ओर से आवेश खान और मयंक यादव दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
रन चेस करने उतरी लखनऊ की टीम शुरुआत से ही थोड़े-थोड़े समय पर विकेट गंवाते रही, जिस वजह से यह टीम 20 ओवर्स में सिर्फ 161-10 रन बना सकी और 54 रनों से मुकाबला गंवा बैठी। इस दौरान इसकी ओर से आयुष बडोनी ने सबसे अधिक 35 रन बनाए। वहीं मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह 4 विकेट लेने में कामयाब रहे।
इन कारणों की वजह से मिली लखनऊ को हार
लिमिट से ज्यादा रन देना
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी इसकी हार का एक सबसे बड़ा कारण बनी। इस टीम के सभी गेंदबाजों ने विकेट तो चटकाए। लेकिन हर कोई काफी महंगा रहा। मयंक यादव-आवेश खान जिन्होंने दो-दो विकेट तो लिए लेकिन 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन खर्चे। इस टीम का हर गेंदबाज 10,10.50 और यहां तक की 12 की इकोनॉमी से रन खर्चते दिखाई दिए।
Rishabh Pant की बल्लेबाजी
अक्सर कोई भी टीम वैसा ही प्रदर्शन करती है, जैसा उसका कप्तान खेलता है और इस टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार मैच में फ्लॉप हो रहे। आज के मैच में भी वह दो गेंद में चार रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने पहले गेंद पर एज का चौक पाया। लेकिन दूसरे गेंद पर रिवर्स स्वीप के चक्कर में कैच थमा बैठे, जो कि इस मैच का सबसे बड़ा ब्लंडर रहा। अगर वह थोड़ा समय क्रीज पर बिताते तो शायद सिचुएशन अलग हो सकती थी।
बल्लेबाजों का केयरलैस अप्रोच
इस मैच में लखनऊ की हार का एक सबसे बड़ा कारण इस टीम के बल्लेबाजों का केयरलैस अप्रोच रहा। इस टीम के अधिकतर बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाते दिखाई दिए। 200 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज साझेदारी नहीं कर सका, जिसके चलते टीम को हार मिली।