Rishabh Pant

Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 634 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था. टेस्ट क्रिकेट में अपने कमबैक मुकाबले में ही शतकीय पारी खेलकर ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए अपना छठा शतक मारा.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े शानदार है और वो भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो रहे है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें बल्लेबाजी करने के लिए उतरने से पहले पंत भगवान की पूजा करते हुए दिखाई दिए.

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत के मैदान पर उतरने से पहली की बल्ले से पूजा

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तीसरे दिन के लंच के बाद जब मैदान पर वापिस से उतरने की तैयारी कर रहे थे तो उससे ठीक पहले ब्रॉडकास्टर के द्वारा दिखाए गए वीडियो में पंत ने बल्ले के आगे हाथ जोड़ते हुए नजर आए.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रही है और क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नजर आ रहे है कि ऋषभ पंत मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में शतक पर शतक इसी कारण से लगा रहे है. अगर आप भी उस वायरल वीडियो क्लिप को देखना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत ने टीम के लिए खेले 109 रनों की मैच विनिंग पारी

चेन्नई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 128 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने अपनी इस शतकीय पारी में 13 चौके और 4 छक्के लगाए. ऋषभ पंत की इसी शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने चौथी पारी में बांग्लादेश को मुकाबला जीतने के लिए 515 रनों का लक्ष्य प्रदान किया.

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट है भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर

टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम इंडिया के लिए साल 2018 में अपना डेब्यू किया था. अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने से लेकर अब तक ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में हमेशा से ही भारतीय टीम के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) को कई बार ऐसे मुकाबले में जीत अर्जित करवाई है जहां से टीम इंडिया के लिए मुकाबला जीतना नामुमकिन होता है.

यह भी पढ़े: 638 दिन के बाद ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ खत्म किया इन 3 विकेटकीपर-बल्लेबाज का करियर, अब कभी नहीं मिलेगा मौका