टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टी20 टीम से लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और इसके साथ ही ये अब ओडीआई टीम की भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो पाते हैं। हालांकि ऋषभ के समर्थकों को यह उम्मीद है कि, इन्हें टीम में जल्द से जल्द मौका दिया जाएगा।
इसके साथ ही अब यह खबर आई है कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 की टीम से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Rishabh Pant हुए एशिया कप से बाहर!
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बारे में यह खबर आई है कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा तो बनाया जाएगा लेकिन इन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। सभी समर्थक यह सोच रहे हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा इस खतरनाक खिलाड़ी को बिठाकर मैनेजमेंट के द्वारा किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जाएगा।
ये खिलाड़ी कर सकता है पंत को रिप्लेस
अगर टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया जाता तो फिर इनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है। संजू सैमसन ने जब से टी20 क्रिकेट में ओपनिंग की है तब से इन्होंने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ही टी20 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जाएगा।
बेहद ही शानदार हैं संजू का टी20 करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी संजू सैमसन के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 42 मैचों की 38 पारियों में 152.38 की खतरनाक स्ट्राइक रेट और 25.32 की शानदार औसत से 861 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।