Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऋषभ पंत पूरे 90 दिनों के लिए टीम इंडिया से हुए बाहर, एशिया कप 2025 के साथ इस अहम सीरीज से भी OUT

Rishabh Pant is out of Team India for full 90 days, out of this important series along with Asia Cup 2025

Team India – पाठकों! भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दे टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को चोट के चलते आगामी तीन महीनों यानी पूरे 90 दिनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। लिहाज़ा इस कारण वह एशिया कप 2025 से बाहर हो चुके हैं और तो और अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली अहम टेस्ट सीरीज से भी उनका खेलना अब लगभग असंभव माना जा रहा है।

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी से टीम इंडिया (Team India) की योजनाओं को बड़ा झटका लग सकता है, खासकर तब जब कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट नज़दीक हैं।

पंत को मैनचेस्टर टेस्ट में लगी थी चोट

ऋषभ पंत पूरे 90 दिनों के लिए टीम इंडिया से हुए बाहर, एशिया कप 2025 के साथ इस अहम सीरीज से भी OUT 1याद दिला दे ऋषभ पंत को यह चोट 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन लगी थी। दरअसल, वह क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में चोटिल हो गए। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट्स में मामूली चोट मानी गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि उनकी पैर की एक उंगली में फ्रैक्चर हुआ है।

Also Read – श्रेयस अय्यर की किस्मत पलटी, IPL 2025 में आग उगलने का BCCI ने दिया बड़ा तोहफा

वहीं राहत की बात यह है कि उन्हें सर्जरी की आवश्यकता नहीं पड़ी, लेकिन उन्हें कम से कम छह हफ्तों यानी लगभग 90 दिन का आराम अनिवार्य बताया गया है।

एशिया कप 2025 से बाहर

इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) के लिए यह बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि एशिया कप 2025, 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में आयोजित होने जा रहा है। और ऐसे में ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के लिए अहम खिलाड़ी माने जा रहे थे, लेकिन अब वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

बता दे भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ है, जिसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। वहीं 18 सितंबर को टीम इंडिया (Team India) का आखिरी ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेला जाएगा। ऋषभ पंत की गैरहाज़िरी में ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में प्रभावित किया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी मुश्किल

साथ ही बताते चले चोट के चलते पंत का वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है। दरअसल, यह सीरीज 2 से 14 अक्टूबर के बीच टीम इंडिया (Team India) में — अहमदाबाद और दिल्ली — में खेली जाएगी। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत की उंगली को ठीक होने में कम से कम 6 हफ्ते लगेंगे, लेकिन उसके बाद भी उन्हें मैच फिटनेस पाने में समय लग सकता है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के लिए फिट मानकर जोखिम नहीं लेना चाहेगी।

मैदान पर फिर भी दिखाया जज़्बा

वहीं गौर करने वाली बात ये भी है कि चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाजी की, जिससे उनकी जुझारूपन की भावना सामने आई। लेकिन, दर्द के बावजूद खेलने का यह साहस भी उन्हें लंबे रेस्ट से नहीं बचा सका। बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।

Also Read – सूर्यकुमार यादव vs सलमान अली आगा… एशिया कप 2025 में किस कप्तान का पलड़ा रहेगा भारी, बारीकियों से समझें पूरी बात

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!